Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए फायदे की बात, वीकेंड पर लाल किला और कुतुबमीनार में एंट्री फ्री

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Sat, 19 Nov 2022 08:37 AM (IST)

    Delhi News दिल्ली में शनिवार को दिनभर कुतुबमीनार हुमायूं का मकबरा लाल किला सफदरजंग का मकबरा और पुराना किला में मुफ्त एंट्री मिलेगी। विश्व धरोहर सप्ताह मनाने की कड़ी में पहले दिन एएसआइ ने राहत का ऐलान किया है।

    Hero Image
    दिल्ली के बड़े स्मारकों में शनिवार को मिलेगी फ्री एंट्री।

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। शनिवार को वीकेंड पर घूमने फिरने या फिर पिकनिक का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है। शनिवार को दिन भर लाल किला और कुतुबमीनार समेत भारतीय पुरातत्व विभाग (Archaeological Survey of India) के अंतर्गत आने वाले स्मारकों को मुफ्त में दीदार कर सकेंगे। इसका मतलब शनिवार को दिनभर एंट्री मुफ्त रहेगी।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाल किला, कुतुबमीनार में प्रवेश मुफ्त

    गौरतलब है कि एएसआइ 19 (शनिवार) से आगामी 25 नवंबर तक विश्व धरोहर सप्ताह मना रहा है। इसके पहले दिन शनिवार को एएसआई ने लाल किला, कुतुबमीनार सहित दिल्ली के सभी स्मारकों में पर्यटकों का प्रवेश निश्शुल्क रहेगा। विश्व धरोहर सप्ताह में 19 से 25 नवंबर तक दिल्ली के किला राय पिथौरा स्मारकों में कार्यक्रम होंगे।

    दिल्ली के बड़े स्मारक

    गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली का कुतुबमीनार, हुमायूं का मकबरा, लाल किला, सफदरजंग का मकबरा व पुराना किला भी आदर्श स्मारक की सूची में शामिल हैं। यहां पर आने वालों को शनिवार को टिकट नहीं लेना होगा।  

    मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में भी फ्री एंट्री का ऐलान

    दिल्ली ही नहीं, अन्य राज्यों में भी विश्व धरोहर सप्ताह के मद्देनजर कई संग्रहालयों और स्मारकों में दर्शकों को फ्री एंट्री दी जा रही है। मध्य प्रदेश में भी 19 नवंबर से 25 नवंबर तक तमान विभिन्न संग्रहालयों में धरोहरों के संरक्षण और संवर्धन के लिए व्याख्यानमाला, कार्यशाला और प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इसके साथ स्मारकों में फ्री एंट्री दी जाएगी। 

    दिल्ली के प्रसिद्ध स्मारक

    • जामा मस्जिद
    • जंतर मंतर
    • लोधी का मकबरा
    • हुमायूं का मकबरा
    • इंडिया गेट
    • संसद भवन
    • पुराना किला
    • कुतुब मीनार
    • सफदरजंग का मकबरा
    • लाल किला

    यहां पर बता दें कि विश्व विरासत सप्ताह प्रत्येक वर्ष पूरे विश्व में यूनेस्को (UNESCO) द्वारा 19 नवंबर से लेकर 25 नवंबर तक मनाया जाता है। इसका मकसद आम जनता को भी सांस्कृतिक ऐतिहासिक धरोहरों के साथ प्रमुख स्थाल स्थलों के बारे में जागरूक करना है।  

    Delhi Trade Fair 2022: दिल्ली के ट्रेड फेयर में जाने से पहले नोट करें 7 जरूरी बातें, जाने कैसे बचेगा आपका पैसा