Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Cup 2023 Final: दिल्ली में ये बाजार रहेंगे बंद तो यहां लगेगी LED स्क्रीन, भारत के जीतने पर व्यापारियों का ये है प्लान

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Sun, 19 Nov 2023 08:42 AM (IST)

    World Cup 2023 Final आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमियों को है और वो घड़ी आ गई है। फाइनल मैच का खुमार देश की राजधानी दिल्ली में भी सिर चढ़कर बोल रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले मैच को लेकर दिल्ली के व्यापारी भी उत्साहित हैं।

    Hero Image
    वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस। फोटो- एएनआई

    पीटीआई, नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup Final) के फाइनल मैच का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमियों को है और वो घड़ी आ गई है। फाइनल मैच का खुमार देश की राजधानी दिल्ली में भी सिर चढ़कर बोल रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में होने वाले मैच को लेकर दिल्ली के व्यापारी भी उत्साहित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी में व्यापारियों और आरडब्ल्यू (RWA) ने उत्पादों पर बंपर छूट, मैच की स्क्रीनिंग और 'ढोल नगाड़ों' की योजना है। भारत रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप (One Day World Final 2023) का फाइनल खेलेगा।

    क्या कह रहे व्यापारी

    दिल्ली की सभी बाजारों के दुकान मालिकों का कहना है कि मैच के दिन ज्यादा कारोबार की उम्मीद नहीं है, क्योंकि क्रिकेट प्रेमी अपने घरों में मैच देखेंगे।

    लगाई जाएंगी एलईडी स्क्रीन

    चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) के अध्यक्ष ब्रिजेश गोयल ने बताया कि दिल्ली में रविवार को अधिकांश बाजार बंद रहेंगे और इस दिन छुट्टी जैसा माहौल रहेगा। अन्य क्षेत्रों में दुकान मालिक एलईडी स्क्रीन लगाएंगे, ताकि लोग एक साथ मैच का आनंद ले सकें। हमें उस दिन किसी व्यवसाय की उम्मीद नहीं है।

    यहां लगेगी एलईडी स्क्रीन

    गोयल ने कहा कि खान मार्केट, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर, ग्रेटर कैलाश, करोल बाग, रोहिणी और पीतमपुरा जैसे बाजारों में व्यापारियों ने मैच का आनंद लेने के लिए राहगीरों के लिए एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की है। मैच के चलते कुछ स्थानों पर एलईडी स्क्रीन और प्रोजेक्टर का किराया दोगुना हो गया है।

    रेस्तरां में भी की जा रही व्यवस्था

    सीटीआई के एक बयान के अनुसार, होटल और रेस्तरां में भी विशेष व्यवस्था की जा रही है। खिलाड़ियों के नाम पर विशेष व्यंजन भी बनाए जा रहे हैं, कुछ रेस्तरां ने दिन के लिए बैठने की क्षमता भी बढ़ा दी है।

    सरोजिनी नगर बाजार के कई व्यापारियों ने कहा कि अगर भारत ट्रॉफी जीतता है तो वे उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक की छूट देंगे। सरोजिनी नगर मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने कहा, भारतीय जर्सियों की बिक्री भी बढ़ी है।

    सामानों पर मिलेगी छूट

    उन्होंने कहा कि अगर टीम इंडिया यह विश्व कप जीतती है तो हम अपने उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक की छूट देंगे। इसके साथ ही हम जश्न के लिए 'ढोल' बैंड बुक करने की योजना बना रहे हैं क्योंकि दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध है।

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 फाइनल की सभी खबरें एक जगह पढ़ने के लिए क्लिक करें

    रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) ने मैच के लिए पार्टियों की मेजबानी करने वाली कई आवासीय सोसाइटियों के साथ भी व्यवस्था की है। उन्होंने भव्य दावतों की मेजबानी करने और बड़े स्क्रीन पर मैच देखने की योजना बनाई है।

    सीटीआई के अनुसार, चांदनी चौक, सदर बाजार, चावड़ी बाजार, खारी बावली, कश्मीरी गेट, भागीरथ प्लेस, लाजपत राय मार्केट, नया बाजार, मोरी गेट जैसे बाजार रविवार को पूरी तरह से बंद रहेंगे। हालांकि, करोल बाग, कमला नगर, लाजपत नगर, गांधी नगर सरोजिनी नगर, ग्रेटर कैलाश, रोहिणी और पीतमपुरा जैसे बाजार खुले रहेंगे।

    ये भी पढ़ें- 

    क्रिकेट की दीवानगी तो दिल्‍ली वालों से सीखें, फाइनल देखने के लिए 30 हजार कुछ नहीं, मोटी रकम पर खरीद रहे हैं फ्लाइट्स टिकट

    comedy show banner
    comedy show banner