क्रिकेट की दीवानगी तो दिल्ली वालों से सीखें, फाइनल देखने के लिए 30 हजार कुछ नहीं, मोटी रकम पर खरीद रहे हैं फ्लाइट्स टिकट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसको देखने के लिए दूर-दूर से लोग अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। दिल्लीवाले भी मोटी रकम खर्च कर मैच देखने पहुंच रहे हैं। मैच को देखते हुए फ्लाइट्स और होटल का किराया भी आसमान छू रहा है। आइए जानते हैं मैच देखने के लिए आपको कितनी जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विश्व कप का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मुकाबले को लेकर देशभर के फैंस में गजब का उत्साह है। इस ऐतिहासिक मुकाबले को देखने के लिए लाखों लोग अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। इसके लिए वे महंगी कीमत पर फ्लाइट्स के टिकट खरीद रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट का किराया कई गुना बढ़ गया है। वहीं अहमदाबाद में होटलों में कमरे भी फुल हो गए हैं। अगर आप भी दिल्ली से अहमदाबाद जाकर मैच देखना चाह रहे हैं और जेब ढ़ीली करने को तैयार हैं तो आइए आपको बताते हैं कि कितने खर्चे में आप दिल्ली से अहमदाबाद जाकर मैच का लुत्फ हो सकते हैं। तो ये खबर आपके लिए ही है। हम आपको बताएंगे कि वर्ल्डकप फाइनल मैच देखने के लिए आपकी जेब कितनी ढीली हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः World Cup 2023 Final: क्रिकेट के जुनून के आगे नहीं है 50 हजार की कोई कीमत, फैंस धड़ल्ले से खरीद रहे फ्लाइट्स के टिकट
दिल्ली-अहमदाबाद के बीच हवाई किराया
मेक माई ट्रिप साइट के मुताबिक सामान्य दिनों में दिल्ली से अहमदाबाद जाने की फ्लाइट्स के टिकट 4-5 हजार रुपये में मिलता है। वहीं 19 नवंबर को दिल्ली से अहमदाबाद जाने का किराया 22 हजार 500 रुपये से शुरू हो रहा है, जो 30 हजार तक पहुंच रहा है। अहमदाबाद जाने के लिए तमाम फ्लाइटों में टिकटों की मारामारी चल रही है। लोगों की जर्बदस्त डिमांड को देखते हुए कुछ एयरलाइंस को एक्स्ट्रा फ्लाइट तक लगानी पड़ रही हैं। वहीं अगर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं तो इसके लिए कोई टिकट्स उपलब्ध नहीं है।
अहमदाबाद के होटल में ठहरने का खर्च
रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद में फाइनल मुकाबले के दिन के दौरान लगभग सभी होटल फुल हैं। वहीं कुछ होटलों में जगह खाली है, लेकिन उनका किराया आसमान छू रहा है। अहमदाबाद के 5 स्टार होटलों का एक दिन का आमतौर पर किराया 6500 से 12,500 हुआ करता था। वहीं अब इनकी कीमत बढ़कर 25 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक हो गई है। इस तरह आप मैच देखने का प्लान बना रहे हैं तो आपको 70 हजार रुपये के करीब खर्च करने पड़ेंगे। अगर आप दो लोग जा रहे हैं तो इसका दोगुना खर्चा हो सकता है।
वर्ल्डकप से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें।
दिल्ली से अहमदाबाद के लिए स्पेशल ट्रेन
वहीं, भारतीय रेलवे ने आज दिल्ली-अहमदाबाद के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक्स पोस्ट से जानकारी दी है कि भारतीय रेलवे आज दिल्ली से अहमदाबाद के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाएगा।मैच के बाद देर रात 2:30 बजे ट्रेन अहमदाबाद से दोबारा दिल्ली के लिए रवाना होगी।ऐसी तीन ट्रेनें मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलाई जा रही है। इस घोषणा के बाद क्रिकेट प्रशंसक भी काफी खुश हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।