Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Book Fair 2023: आज से शुरू होगा दिल्ली में पुस्तक मेला, जानें टिकट; टाइमिंग सहित बुक फेयर की हर जानकारी

    By Jagran NewsEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Sat, 25 Feb 2023 10:32 AM (IST)

    Delhi World Book Fair 2023 विश्व पुस्तक मेला शनिवार यानी 25 फरवरी से शुरू हो रहा है। स्कूली बच्चों के लिए एंट्री फ्री रहेगी। वहीं बच्चों के लिए 10 रुपये व व्यस्क के लिए 20 रुपये टिकट का भुगतान करेगा।

    Hero Image
    World Book Fair 2023 Ticket and time

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। साहित्य प्रेमियों का इंतजार खत्म होने वाला है। दो साल के अंतराल के बाद विश्व पुस्तक मेला शनिवार यानी 25 फरवरी से शुरू हो रहा है। दिल्ली के प्रगति मैदान पर होने वाला विश्व पुस्तक मेला पांच मार्च तक चलेगा। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) और भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आइटीपीओ) के संयुक्त तत्वावधान में मेला प्रगति मैदान के नवनिर्मित हाल नंबर दो, तीन, चार और पांच में आयोजित होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा मंत्री मेले का करेंगे शुभारंभ

    खास बात है कि इस बार मेले का शुभारंभ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे। फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लैना, नोबेल पुरस्कार विजेता आनी ओरनौ, आइटीपीओ के प्रबंध निदेशक प्रदीप ¨सह खरोला भी मौजूद रहेंगे। पुस्तक मेले की थीम आजादी का अमृत महोत्सव है। इस बार फ्रांस सम्मानित अतिथि देश के रूप में शामिल होगा।

    2 हजार से अधिक बुक स्टाल होंगे

    मेले में दो हजार से अधिक बुक स्टाल होंगे और एक हजार से करीब प्रकाशक समेत 30 विदेशी प्रशासक एवं पुस्तक विक्रेता इसमें भाग लेंगे। यहां 22 भाषाओं में 75 नए लेखकों की पुस्तक का लोकार्पण भी किया जाएगा। एनबीटी के अध्यक्ष प्रो. गो¨वद प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस बार यह मेला दोगुने आकार में किया जा रहा है।

    थीम पवेलियन के अलावा राष्ट्रीय शिक्षा नीति और जी-20 पर भी विशेष पवेलियन होगा। उन्होंने कहा कि चिल्ड्रन पवेलियन भी रहेगा। एम्फी थियेटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। साथ ही एनबीटी के 50 साल पूरे होने पर एक डाक टिकट जारी किया जाएगा। फ्रांस के काउंसलर इमैनुएल लेबरुन ने बताया कि मेले में फ्रांस की करीब 2000 पुस्तकें प्रदर्शित की जाएगी।

    बता दें कि फ्रांस के 16 लेखकों का एक प्रतिनिधिमंडल भी मेले में भाग लेने आ रहा है। फ्रांस के करीब 60 कलाकर मेले में अपने देश की संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे। रेडियन बुक कंपनी समेत कई जाने-माने प्रकाशक भी शामिल हो रहे हैं। इसके सीईओ दीपक अग्रवाल ने बताया कि यह लोगों को पुस्तकों के प्रति जोड़ने का अच्छा अवसर है।

    स्कूली बच्चों का मुफ्त प्रवेश 

    मेले में स्कूली बच्चे, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को मुफ्त प्रवेश दिया जाएगा। इसके साथ ही बच्चों के लिए 10 रुपये व व्यस्क के लिए 20 रुपये टिकट का भुगतान करेगा। पुस्तक प्रेमी सुबह 11 बजे से रात 8 बजे के बीच में आ सकते हैं। मेले का टिकट आनलाइन भी खरीद सकते हैं। मेले में प्रवेश गेट नंबर चार और 10 से होगा।

    यह भी पढ़ें- बौद्ध तीर्थ स्थलों और बाबा साहब से जुड़े स्थानों का भ्रमण कराएगा रेलवे, दिल्ली से चलेगी ट्रेन; बुकिंग शुरू

    दिल्ली नगर निगम की सीलिंग के दौरान इमारत में बंद हुए 2 बच्चे, पुलिस ने गेट तोड़कर निकाला बाहर

    comedy show banner
    comedy show banner