दिल्ली में महिला की हत्या कर नाले में फेंका, NCW ने लिया संज्ञान; सख्त कार्रवाई के निर्देश
दिल्ली में एक महिला की हत्या कर शव को नजफगढ़ नाले में फेंक दिया गया। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने मामले का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निष्पक्ष और समयबद्ध जांच के निर्देश दिए हैं। आयोग ने संबंधित कानूनों के तहत आरोपितों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली में एक महिला की गला दबाकर हत्या कर शव को नजफगढ़ नाले में फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने कड़ा रुख अपनाते हुए अधिकारियों को निष्पक्ष और समयबद्ध जांच के निर्देश दिए हैं।
आयोग ने संबंधित कानूनों के तहत आरोपितों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। इसके साथ ही, तीन दिनों के भीतर एफआईआर की कॉपी और विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट एनसीडब्ल्यू को सौंपने का आदेश दिया गया है।
महिलाओं के खिलाफ अपराध पर सख्त कदम उठाएं: NCW
एनसीडब्ल्यू ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को लेकर सख्त कदम उठाए जाने की जरूरत है। आयोग ने जांच एजेंसियों को निर्देश दिया है कि मामले में कोई ढिलाई न बरती जाए और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में कोई कोताही न हो।
17 मार्च को महिला का शव बरामद
मृतक महिला की पहचान कोमल के रूप में हुई जो सुंदर नगरी में रहती थी और कॉल सेंटर में काम करती थी। द्वारका पुलिस ने बताया कि 17 मार्च को छावला थाना पुलिस को नजफगढ़ नाले में एक युवती का शव पाए जाने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को नाले से बाहर निकाला। शव सड़ी गली अवस्था में था। छावला पुलिस ने शव मिलने की जानकारी दिल्ली की सभी थाना पुलिस को दे दी।
पुलिस ने दो आरोपितों को किया गिरफ्तार
घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों आसिफ और जावेद उर्फ जुबैर को हिरासत में लिया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हत्या के बाद महिला का शव नजफगढ़ नाले में फेंक दिया गया था, ताकि सबूत मिटाए जा सकें। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।