Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दियों में मास्क करेगा वायु प्रदूषण और कोरोना संक्रमण से दोहरी मदद

    By Sanjay PokhriyalEdited By:
    Updated: Fri, 20 Nov 2020 04:05 PM (IST)

    नई दिल्ली के आरएमएल अस्पताल के श्वास रोग विभाग के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. पवन कुमार ने बताया कि सर्दियों के मौसम में बढ़ जाता है वायु प्रदूषण का स् ...और पढ़ें

    Hero Image
    वायु प्रदूषण व कोरोना दोनों से बचाव के लिए गंभीरता से अपना लें सही तरीके से मास्क लगाने की आदत...

    रणविजय सिंह। वैश्विक महामारी कोविड-19 के बीच अब प्रदूषण के रूप में एक और बड़ी चुनौती सामने आ रही है। कोरोना व प्रदूषण का संयुक्त हमला स्वास्थ्य के लिए ज्यादा घातक साबित हो सकता है, क्योंकि प्रदूषण के दुष्प्रभाव से सांस की बीमारियां व हार्ट अटैक का खतरा वैसे भी बढ़ जाता है। ऐसे में प्रदूषण बढ़ने पर सांस व दिल की बीमारियों से पीड़ित मरीजों को कोरोना संक्रमण होने की आंशका ज्यादा बढ़ सकती है। ऐसे में पहले से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। इसमें मदद कर सकती है मास्क पहनने की आदत। मास्क पहनकर प्रदूषण व कोरोना संक्रमण, दोनों को मात दी जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदलता मौसम बढ़ा रहा मुसीबत: राजधानी नई दिल्ली सहित देश के कई शहर दुनिया के प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल हैं। महानगरों में जनसंख्या के साथ-साथ सड़कों पर वाहनों का दबाव भी बढ़ता जा रहा है, जिनसे निकलने वाला धुआं फेफड़ों को नुकसान पहुंचाता है। लॉकडाउन के दौरान शहरों की आबोहवा भी साफ हो गई थी मगर अनलॉक प्रक्रिया के बाद से वाहनों के आवागमन और औद्योगिक कार्यों में आई तेजी से प्रदूषण फिर बढ़ने लगा है। इसके अलावा अक्टूबर-नवंबर में अचानक प्रदूषण बढ़ने का एक बड़ा कारण पराली जलाना भी होता है। दरअसल, ठंडे मौसम में धूल कण वातावरण में ज्यादा ऊपर नहीं उठ पाते। इस वजह से सूक्ष्म कण व जहरीली गैसें वातावरण में बढ़ जाती हैं। लिहाजा, सांस लेने में परेशानी, आंखों में जलन व गले में खराश की तकलीफ शुरू हो जाती है।

    फेफड़े हो रहे कमजोर: लंबे समय तक प्रदूषण से प्रभावित होने पर फेफड़े की कार्यक्षमता पर असर पड़ता है। प्रदूषण पीएम-10, पीएम 2.5 व अल्ट्रा पार्टिकल्स सांस के जरिए फेफड़े में प्रवेश करते हैं। इस वजह से सांस की नली व फेफड़े में सूजन होती है। इस कारण ब्रोंकाइटिस व अस्थमा का अटैक होता है। सीओपीडी (क्रोनिक ऑस्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज) का भी बड़ा कारण प्रदूषण है। पीएम-2.5 और उससे छोटे कण रक्त में पहुंचकर धमनियों में ब्लॉकेज व हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा देते हैं। इसी वजह से इस मौसम में हार्ट अटैक व स्ट्रोक के मामले अधिक सामने आते हैं। सर्दी का मौसम वायरस व बैक्टीरिया के लिए अनुकूल होता है। इस मौसम में फ्लू, निमोनिया आदि के मामले भी बढ़ जाते हैं।

    बच्चों को ज्यादा खतरा: यूं तो प्रदूषण का असर हर उम्र के लोगों पर होता है, लेकिन बुजुर्गों व बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने के कारण उन्हें खतरा अधिक होता है। भले ही कोरोना संक्रमण के मामलों में बच्चों को कम खतरा हो मगर प्रदूषण के चलते उनको अन्य तकलीफें हो सकती हैं। बच्चे यदि लंबे समय तक प्रदूषित वातारण में रहते हैं तो उनके फेफड़ों का विकास प्रभावित होता है और इसकी कार्यक्षमता उतनी नहीं रहती जितनी होनी चाहिए। जिससे 16-17 की उम्र में ही उन्हें सांस संबंधी तकलीफें हो जाती हैं। यहां तक कि कई शोधों में यह बात सामने आ चुकी है कि प्रदूषण के कारण गर्भपात व समय पूर्व (प्रिमैच्योर) प्रसव जैसी स्थिति भी बन जाती है। यदि गर्भवती महिला को पहले से फेफड़े की कोई बीमारी है तो प्रदूषण बढ़ने पर वह बीमारी बढ़ सकती है। इसलिए गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर ज्यादा नहीं निकलना चाहिए।

    सतर्कता है जरूरी

    60 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग, मधुमेह, दिल व सांस के मरीज भी निमोनिया का टीका लगवा सकते हैं। निमोनिया का एक टीका लगने के पांच साल बाद बूस्टर डोज लगता है। जो लोग पहले निमोनिया का टीका लगवा चुके हैं और पांच साल पूरे नहीं हुए हैं तो उन्हें यह टीका लेने की जरूरत नहीं है।

    • सर्दी-खांसी होने पर रात में हल्दी-दूध का सेवन करें
    • सांस व हृदय रोगी डॉक्टर के संपर्क में रहें और दवाएं जारी रखें
    • ठंडी चीजों के सेवन से परहेज करें। सर्दी के मौसम में गुनगुना पानी पीना बेहतर रहेगा
    • खानपान में पौष्टिक चीजों का सेवन करें ताकि प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रहे। धूमपान न करें
    • प्रदूषण व स्मॉग होने पर सुबह सैर के लिए न जाएं। कोरोना संक्रमण के चलते बुजुर्ग व सांस की तकलीफ से पीड़ित लोग घर में रहकर ही व्यायाम व योग करें
    • गले में खराश होने पर गर्म पानी से गरारा करें। प्रदूषण के कारण सांस लेने में परेशानी हो तो भाप ले सकते हैं। परेशानी अधिक महसूस हो तो तुरंत अस्पताल जाएं, क्योंकि सांस के मरीजों में कोरोना संक्रमण होने का खतरा अधिक है

    अच्छी है मास्क की आदत: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क सबसे महत्वपूर्ण हथियार माना जा रहा है। फिलहाल कोरोना वैक्सीन के आने में वक्त है और न्यू नॉर्मल में जीवन शुरू करने के अतिरिक्त कोई दूसरा विकल्प नहीं है। पहले प्रदूषण से बचाव के लिए ज्यादातर लोग मास्क नहीं पहनते थे। अब चूंकि महामारी से बचने के लिए लोग मास्क पहनने लगे हैं तो इस अच्छी आदत को गंभीरता से अपनाएं। इससे कोरोना संक्रमण के साथ-साथ प्रदूषण से बचाव होगा। मास्क के बगैर घर से बाहर कतई न निकलें। अक्सर लोग मास्क तो पहने होते हैं, लेकिन वह नाक-मुंह के नीचे लटका होता है। ऐसा करना अपनी ही सेहत के साथ खिलवाड़ करना है।

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो