Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM आतिशी गिरफ्तार होंगी या नहीं? केजरीवाल के दावे पर परिवहन विभाग ने दिया जवाब

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 01:23 PM (IST)

    दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में दावा किया था कि बीजेपी सीएम आतिशी को फर्जी केस में गिरफ्तार करने की साजिश रच रही है। परिवहन विभाग ने इस दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ऐसी कोई जांच नहीं चल रही है और केजरीवाल के बयान बेबुनियाद हैं।

    Hero Image
    हाल ही में केजरीवाल ने सीएम आतिशी को फर्जी केस में गिरफ्तार करने का दावा किया था।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। हाल ही में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सीएम आतिशी को फर्जी केस में गिरफ्तार करने का दावा किया था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने अपनी जांच एजेंसियों को चुनाव से ठीक पहले आप नेताओं के यहां रेड करने और सीएम आतिशी को परिवहन विभाग में फर्जी केस बनाकर गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। वहीं परिवहन विभाग ने उनके इस दावे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ जांच किए जाने और उन्हें गिरफ्तार करने की आशंका संबंधी पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयानों को लेकर परिवहन विभाग ने पत्र लिखकर साफ किया कि ऐसी कोई जांच नहीं चल रही है। हाल ही में दिए गए केजरीवाल के बयान बेबुनियाद हैं।

    प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप ने लगाया था आरोप

    बता दें, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा था। केजरीवाल ने कहा था कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में चुनाव जीत रही है, लेकिन वो हमें रोकने की साजिश कर रहे हैं। पर वे कभी कामयाब नहीं होंगे। केजरीवाल ने कहा कि ये साजिश करके मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ्तार करवाना चाहते हैं।

    केजरीवाल का बीजेपी पर नया आरोप

    अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर नया आरोप लगाया है। केजरीवाल ने बीजेपी पर नई दिल्ली विधानसभा सीट के वोटरों का नाम कटाने का आरोप लगाया है। साथ ही, नए लोगों के नाम जुड़वाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा- जब चुनाव आयोग ने दो महीने तक घर-घर जाकर वोट बनाये तो अब 15 दिनों में हजारों लोग कहां से आ गए, जिनके वोट बनवाये जा रहे हैं। BJP बाहर से लोगों को ला रही है, जिनके फर्जी वोट बनवाये जा रहे हैं।

    बेईमानी पर उतर आई है बीजेपी: केजरीवाल

    केजरीवाल ने कहा कि BJP दिल्ली चुनाव में अपनी हार मानकर बेईमानी से वोट कटवाने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी के पास ना ही कैंडिडेट हैं और ना ही CM का चेहरा है। अब बीजेपी बेईमानी पर उतर आई है और इसी के सहारे चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है, वो वोट कटवाने की साजिश रच रही है। उन्होंने इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर को चिट्ठी लिखकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

    यह भी पढ़ेंः 'दिल्ली में 'ऑपरेशन लोटस' चला रही है BJP', चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का दावा