Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दिल्ली में 'ऑपरेशन लोटस' चला रही है BJP', चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का दावा

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 12:36 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को भाजपा पर तीखा हमला करते हुए उस पर ऑपरेशन लोटस के तहत राष्ट्रीय राजधानी में मतदाता सूचियों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनावों को प्रभावित करने के लिए 15 दिसंबर से इस ऑपरेशन पर काम कर रही है।

    Hero Image
    आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर वोट कटवाने, फर्जी वोट जुड़वाने और पैसे बांटकर वोट खरीदने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र यानी नई दिल्ली में 5000 वोट काटने के लिए और साढ़े सात हजार वोट जुड़वाने के लिए भाजपा के इशारे पर आवेदन किया गया है। उन्होंने भाजपा पर दिल्ली में ऑपरेशन लोटस चलाने का आरोप लगाया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप संयोजक ने कहा, "यह तब हो रहा है जबकि इससे पहले चुनाव आयोग घर-घर जाकर मतदाता सूची का रिवीजन कर चुका है। 29 अक्टूबर से 14 दिसंबर 900 वोट डिलीशन के लिए आए और 15 दिसंबर से आज तक 5000 वोट डिलीशन के आवेदन आए हैं। 10 लोग सबसे ज्यादा वोट कटवाने के लिए आवेदन कर रहे हैं।"

    केजरीवाल ने ईआरओ से की ये मांग

    अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, "हमने 500 लोगों के मामले की जांच कराई है जिसमें 408 लोग उसी पते पर रहते हैं। हमने इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (ईआरओ) को लिखा है कि जो भी वोट डिलीट करने के लिए आवेदन आए हैं उन्हें सभी दलों के सामने ही जांच कर डिलीट किए जाएं।"

    गलत पेपर पर दस्तखत न करें, केजरीवाल की अफसरों को चेतावनी

    उन्होंने दावा किया कि एक घर में 47 वोट मिले हैं जोड़ने के लिए, मगर हमारे लोगों ने जब वहां जाकर जांच की है तो पता चला कि वहां कोई नहीं रह रहा था। केजरीवाल ने अधिकारियों से कहा कि वे गलत पेपर पर दस्तखत न करें, नहीं सरकार तो कभी न कभी बदलेगी, लेकिन फाइलें वहीं रहेंगी और जब जांच होगी तो आप लोग फंसेंगे। हम दिल्ली में एक भी वोट कटने नहीं देंगे। ये खूब पैसे बांटे, मगर लोग वोट इन्हें नहीं देंगे।

    दिल्ली में कब होंगे चुनाव?

    दिल्ली में फरवरी 2025 में सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने प्रस्तावित हैं। चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है। वहीं कांग्रेस पार्टी भी 47 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है जबकि भाजपा अभी उम्मीदवारों के चयन पर मंथन कर रही है। 

    AAP महिला विंग ने प्रवेश वर्मा के आवास के बाहर किया प्रदर्शन

    इससे पहले, आम आदमी पार्टी दिल्ली की महिला विंग ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं को वोट के बदले 1,100-1,100 रुपये बांटने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता प्रवेश वर्मा के आवास के बाहर शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया।

    इस दौरान विंग की अध्यक्ष सारिका चौधरी ने कहा कि भाजपा नेता प्रवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा की महिलाओं को 1,100 रुपये बांटकर उनके वोट खरीदने और उन्हें गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। कहा कि हम वर्मा से जानना चाहते हैं कि यह सुविधा पूरी दिल्ली की महिलाओं के लिए क्यों नहीं है? हमें भी 1,100-1,100 रुपये चाहिए। कहा कि जब हम प्रवेश वर्मा से 1,100 रुपये लेने आएं हैं तो पुलिस हमें रोक रही है।