Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में फिर से सरकार बनाएगी AAP? 'फिर लाएंगे केजरीवाल', कैंपेन सॉन्ग लॉन्च; गानों में इन तमाम मुद्दों पर बात

    Updated: Tue, 07 Jan 2025 04:18 PM (IST)

    AAP Launched Campaign Song आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए लांच किया सॉन्ग जिसके बोल हैं कि दिल्ली में फिर लायेंगे केजरीवाल। आपका पूरा चुनावी गीत अरविंद केजरीवाल पर केंद्रित है उनके द्वारा दिल्ली में कराए गए विकास कार्यों से लेकर उनकी जनसभाओं के कार्यक्रमों के बारे में क्लिप दिए गए हैं। खबर के माध्यम से पढ़िए गानों में आखिर किन-किन मुद्दों पर बात हुई है।

    Hero Image
    delhi election 2025: कैंपेन सॉन्ग लॉन्च के दौरान केजरीवाल ने भाजपा को घेरा।

    एजेंसी, नई दिल्ली। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मंगलवार को अपना अभियान गीत 'फिर लाएंगे केजरीवाल' (हम केजरीवाल को फिर से लाएंगे) जारी किया। यह गीत पार्टी के प्रमुख चुनावी मुद्दों पर प्रकाश डालता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वादे, जिसमें हाल ही में लॉन्च की गई दो कल्याणकारी योजनाएं शामिल हैं - मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना, जो दिल्ली में महिलाओं को प्रति माह 2,100 रुपये प्रदान करती है और संजीवनी योजना, जो सभी अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त इलाज सुनिश्चित करती है।

      दिल्ली के लोगों के लिए यह चुनाव एक त्योहार-केजरीवाल

    लॉन्च कार्यक्रम में प्रमुख लोगों की उपस्थिति देखी गई पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi), पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और अन्य वरिष्ठ सदस्यों सहित AAP नेता मौजूद रहे। सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने चुनावों को दिल्ली के लोगों के लिए एक त्योहार बताया।

    केजरीवाल ने कहा कि लोग आप के अभियान गीतों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। हमने 2015 में एक अभियान लॉन्च किया, फिर 2020 में दूसरा और अब 2025 में यह गाना।

    मुझे पता है कि आप सभी इसका इंतजार कर रहे थे। इस गाने को हर जगह - जन्मदिन, शादी और अन्य समारोहों में बजाएं और इसे व्यापक रूप से प्रचारित करें।''

    गोपाल राय ने कहा कि क्यों  'फिर लाएंगे केजरीवाल'

    पूर्व सीएम ने भाजपा पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए आगे कहा कि- यहां तक ​​कि अपमानजनक पार्टी के नेताओं को भी इसे सुनना चाहिए और इसके इशारों पर नाचना चाहिए।'' दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पार्टी की राय व्यक्त की चुनाव अभियान के लिए तत्परता आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने कहा, "हमने 70 उम्मीदवार खड़े किए हैं। आज, अभियान गीत लॉन्च किया गया है, और यह हमारे चुनाव प्रयासों को आगे बढ़ाएगा।"

    पार्टी की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए राय (Gopal Rai) ने कहा कि लोग जानते हैं जिन्होंने अपने वादे निभाए और उन्हें पूरा किया। हमने बिजली, पानी, बेहतर स्कूल, महिला क्लीनिक, महिलाओं के लिए बेहतर यात्रा सुविधाएं और तीर्थ यात्रा का वादा किया - और हमने उन सभी को पूरा किया। यही कारण है कि 'फिर लाएंगे केजरीवाल'।

    यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: 'क्या पता कल हो ना हो...', EVM पर उठ रहे सवालों का CEC ने दिया शायराना जवाब