Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Election 2025: 'क्या पता कल हो ना हो...', EVM पर उठ रहे सवालों का CEC ने दिया शायराना जवाब

    Updated: Tue, 07 Jan 2025 02:57 PM (IST)

    दिल्ली चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 5 फरवरी को मतदान और 8 फरवरी को मतगणना होगी। इस बीच चुनाव आयोग पर उठ रहे सवालों पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शायराना अंदाज में जवाब दिया है। आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है जबकि बीजेपी ने अभी तक सिर्फ 29 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं।

    Hero Image
    Delhi Election 2025: चुनाव आयोग ने दिया EVM पर उठ रहे सवालों का शायराना जवाब।फोटो ANI

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Announcement of election dates in Delhi: दिल्ली के विधानसभा चुनाव(delhi vidhan sabha chunav 2025) की तारीखों का आज चुनाव आयोग ने एलान किया। CEC ने दोपहर दो बजे चुनाव की तारीखों का एलान किया। आगामी 5 फरवरी को दिल्ली में एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबकि चुनावों की मतगणना 8 फरवरी को होगी। इन सबके बीच चुनाव आयोग पर बार-बार उठ रहे सवालों को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस-कॉन्फ्रेंस में शायराना अंदाज में जवाब दिया। राजीव कुमार ने शायरी पढ़ते हुए कहा कि

    सब सवाल अहमियत रखते हैं, जवाब तो बनता है,

    आदतन कलम बंध जवाब देते रहे, आज रूबरू भी बनता है।

    क्या पता कल हो ना हो, आज जवाब बनता है।

    बता दें कि चुनाव की तारीखों का एलान होने से पहले आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने अभी तक सिर्फ 29 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। जबकि कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीन लिस्ट जारी की है। अभी भी 22 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा होना बाकी हैं।