Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजेंद्र गुप्ता की 2015 की ये तस्वीर क्यों हो रही है वायरल, लोग बोले- समय बहुत बलवान होता है

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Thu, 20 Feb 2025 04:49 PM (IST)

    दस साल पहले का मामला है जिसमें भाजपा के विजेंद्र गुप्ता को तत्कालीन आप विधायक अलका लांबा के खिलाफ पार्टी के एक सहयोगी ओपी शर्मा द्वारा की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी पर काफी गुस्से के बीच दिल्ली विधानसभा से बाहर निकाल दिया गया था। दिल्ली की गद्दी पर बीजेपी के काबिज होने के बाद विजेंद्र गुप्ता को उसी दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष पद पर जगह मिली।

    Hero Image
    दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता की पुरानी तस्वीर (सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, जागरण। शालीमार बाग से पहली बार विधायक बनी रेखा गुप्ता ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इधर शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है, उधर दिल्ली की भाजपा सरकार में विधानसभा अध्यक्ष बनाए गए पार्टी के शीर्ष नेताओं में से एक विजेंद्र गुप्ता की दस साल पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली विधानसभा से निकाले गए थे गुप्ता

    बता दें कि दस साल पहले का मामला है जिसमें भाजपा के विजेंद्र गुप्ता को तत्कालीन आप विधायक अलका लांबा के खिलाफ पार्टी के एक सहयोगी ओपी शर्मा द्वारा की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी पर काफी गुस्से के बीच दिल्ली विधानसभा से बाहर निकाल दिया गया था।

    दिल्ली विधानसभा के अंदर की इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे सफेद कुर्ता-पायजामा पहने विजयेंद्र गुप्ता को आधा दर्जन मार्शलों ने उठाकर घुमाया और फर्श पर पटक दिया। लेकिन इतना कुछ होने के बाद भी गुप्ता ने हार नहीं मानी और बाहर आने तक लड़ते रहे और विरोध करते रहे।

    विजेंद्र गुप्ता बने दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष

    लेकिन भगवान की महिमा देखिए, दिल्ली की गद्दी पर बीजेपी के काबिज होने के बाद विजेंद्र गुप्ता को उसी दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष पद पर जगह मिली। बीजेपी के लिए यह गर्व की बात है कि विजेंद्र गुप्ता ने 2015 से दिल्ली की रोहिणी सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है।

    सोशल मीडिया पर बहुत सारी पोस्ट

    दूसरे यूजर्स ने क्या कहा?

    यूजर्स ने कहा, "जब दिल्ली विधानसभा में आप के 67 विधायक थे, तब तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष ने केजरीवाल के निर्देश पर भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता को सदन से बाहर निकाल दिया था। आज वे विधानसभा अध्यक्ष चुन लिए गए हैं, जबकि पूर्व अध्यक्ष और केजरीवाल दोनों ही अब विधानसभा का हिस्सा नहीं हैं।"

    अध्यक्ष बनने के बाद गुप्ता की प्रतिक्रिया

    विजेंद्र गुप्ता ने कहा, "मुझे दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने के लिए मैं पार्टी का आभारी हूं। मैं अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से निभाऊंगा। मुझे उम्मीद है कि सदन में हम स्वस्थ चर्चा करेंगे।"

    रेखा गुप्ता की कैबिनेट में ये मंत्री शामिल

    उल्लेखनीय है कि दिल्ली के रामलीला मैदान में सीएम रेखा गुप्ता के साथ प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंदर इंद्रराज सिंह, कपिल मिश्रा और डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली।

    यह भी पढ़ें : रेखा गुप्ता के सीएम बनने के बाद मां ने कह दी दिल छू लेने वाली बात, एक हफ्ते से अस्पताल में थीं एडमिट