विजेंद्र गुप्ता की 2015 की ये तस्वीर क्यों हो रही है वायरल, लोग बोले- समय बहुत बलवान होता है
दस साल पहले का मामला है जिसमें भाजपा के विजेंद्र गुप्ता को तत्कालीन आप विधायक अलका लांबा के खिलाफ पार्टी के एक सहयोगी ओपी शर्मा द्वारा की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी पर काफी गुस्से के बीच दिल्ली विधानसभा से बाहर निकाल दिया गया था। दिल्ली की गद्दी पर बीजेपी के काबिज होने के बाद विजेंद्र गुप्ता को उसी दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष पद पर जगह मिली।

डिजिटल डेस्क, जागरण। शालीमार बाग से पहली बार विधायक बनी रेखा गुप्ता ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इधर शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है, उधर दिल्ली की भाजपा सरकार में विधानसभा अध्यक्ष बनाए गए पार्टी के शीर्ष नेताओं में से एक विजेंद्र गुप्ता की दस साल पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
दिल्ली विधानसभा से निकाले गए थे गुप्ता
बता दें कि दस साल पहले का मामला है जिसमें भाजपा के विजेंद्र गुप्ता को तत्कालीन आप विधायक अलका लांबा के खिलाफ पार्टी के एक सहयोगी ओपी शर्मा द्वारा की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी पर काफी गुस्से के बीच दिल्ली विधानसभा से बाहर निकाल दिया गया था।
दिल्ली विधानसभा के अंदर की इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे सफेद कुर्ता-पायजामा पहने विजयेंद्र गुप्ता को आधा दर्जन मार्शलों ने उठाकर घुमाया और फर्श पर पटक दिया। लेकिन इतना कुछ होने के बाद भी गुप्ता ने हार नहीं मानी और बाहर आने तक लड़ते रहे और विरोध करते रहे।
विजेंद्र गुप्ता बने दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष
लेकिन भगवान की महिमा देखिए, दिल्ली की गद्दी पर बीजेपी के काबिज होने के बाद विजेंद्र गुप्ता को उसी दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष पद पर जगह मिली। बीजेपी के लिए यह गर्व की बात है कि विजेंद्र गुप्ता ने 2015 से दिल्ली की रोहिणी सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है।
सोशल मीडिया पर बहुत सारी पोस्ट
विजेंद्र गुप्ता @Gupta_vijender जी को केजरीवाल ने मार्शलों द्वारा बहुत बार बार फिंकवाया था
— Rekha Sanatani(Modi Ka Parivar)🚩A Proud Hindu 🚩 (@Sanatani1Rekha) February 20, 2025
वे विजेंद्र जी अब उसी दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष बन गए हैं
लेकिन विजेंद्र गुप्ता जी आप केजरीवाल को बाहर नहीं फिंकवा सकते क्योंकि आपसे पहले तो जनता ने ही उसे बाहर फेंक दिया है@nshuklain pic.twitter.com/RTSt2SVCSJ
दूसरे यूजर्स ने क्या कहा?
यूजर्स ने कहा, "जब दिल्ली विधानसभा में आप के 67 विधायक थे, तब तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष ने केजरीवाल के निर्देश पर भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता को सदन से बाहर निकाल दिया था। आज वे विधानसभा अध्यक्ष चुन लिए गए हैं, जबकि पूर्व अध्यक्ष और केजरीवाल दोनों ही अब विधानसभा का हिस्सा नहीं हैं।"
When AAP had 67 MLAs in the Delhi Assembly, the then Speaker, on Kejriwal's instructions, had BJP MLA Vijender Gupta dragged out of the House.
— Mr Sinha (@MrSinha_) February 19, 2025
Today, he has been elected Speaker, while both the former Speaker and Kejriwal are no longer part of the Assembly. pic.twitter.com/pGE4JCp0gN
अध्यक्ष बनने के बाद गुप्ता की प्रतिक्रिया
विजेंद्र गुप्ता ने कहा, "मुझे दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने के लिए मैं पार्टी का आभारी हूं। मैं अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से निभाऊंगा। मुझे उम्मीद है कि सदन में हम स्वस्थ चर्चा करेंगे।"
VIDEO | Delhi: BJP leader Vijender Gupta (@Gupta_vijender) says, “I am thankful to the party for giving me the responsibility of Speaker of Delhi Assembly. I will fulfill my responsibility… I hope we will have healthy discussions in the House.”
— Press Trust of India (@PTI_News) February 20, 2025
(Full video available on PTI… pic.twitter.com/8SsH8GEmNT
रेखा गुप्ता की कैबिनेट में ये मंत्री शामिल
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के रामलीला मैदान में सीएम रेखा गुप्ता के साथ प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंदर इंद्रराज सिंह, कपिल मिश्रा और डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।