Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेखा गुप्ता के सीएम बनने के बाद मां ने कह दी दिल छू लेने वाली बात, एक हफ्ते से अस्पताल में थीं एडमिट

    Updated: Thu, 20 Feb 2025 03:17 PM (IST)

    Rekha Gupta News दिल्ली की मुख्यमंत्री-पद के लिए चुनी गईं रेखा गुप्ता की मां उर्मिला जिंदल अपनी बेटी की उपलब्धि से बेहद खुश हैं। बीमार होने के बावजूद उन्होंने अस्पताल से छुट्टी लेकर घर पहुंचकर लोगों की बधाई स्वीकार की। उन्होंने कहा कि रेखा ने बहुत मेहनत की है और वे इस पद के लिए योग्य हैं। वे अपनी बेटी पर गर्व करती हैं।

    Hero Image
    Delhi News: रेखा गुप्ता ने दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।

    धर्मेंद्र यादव, बाहरी दिल्ली। Rekha Gupta Family: बेटी रेखा गुप्ता के दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने पर मां उर्मिला जिंदल अपनी बीमारी व तकलीफ भूल गईं और बेटी की उपलब्धि पर फूली नहीं समा रही हैं। शुगर लेवल बढ़ने के बाद पिछले सप्ताहभर से बीएल कपूर अस्पताल में उपचाराधीन उर्मिला जिंदल बुधवार रात पौने 11 बजे पीतमपुरा स्थित अपने आवास पर पहुंची और लोगों की बधाई स्वीकार कीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण से संक्षिप्त बातचीत में उर्मिला जिंदल ने बताया कि वे आज बहुत खुश हैं। उनकी जिंदगी के लिए अहम दिन है। रेखा ने पूरी जिंदगी खूब मेहनत की है। इस पद के लिए वे योग्य हैं। वे बहादुर बेटी हैं। उन्होंने कहा कि बेटी और बेटी की उपलब्धि पर गर्व है।

    रेखा गुप्ता के परिवार में कौन-कौन?

    वे चाहती हैं कि रेखा दिल्ली और देश की खूब सेवा करे। शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र के पीतमपुरा केपी-ब्लॉक में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की माता उर्मिला जिंदल, भाई प्रदीप जिंदल अपने परिवार के साथ रहते हैं।

    रेखा गुप्ता की माता उर्मिला जिंदल (दाएं से दूसरी), रेखा की बहन डा. राखी (एक दम दाएं), भाई प्रदीप जिंदल (बाएं से तीसरे) l जागरण

    बुधवार रात रेखा गुप्ता के दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने की घोषणा के बाद केपी ब्लाक में उत्सव जैसा माहौल बन गया। ढोल बजने लगे और आतिशबाजी शुरू हो गई। मिठाइयां खिलाकर लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दीं। बड़ी संख्या में लोग प्रदीप जिंदल को बधाई देने पहुंचे।

    लेकिन सीएम पद मिलेगा, सोचा न था-रेखा की बहन

    महिलाओं के साथ रेखा की छोटी बहन डॉ. राखी और उनके पति डॉ. विशाल ने भी डांस किया। बड़ा मिलने की उम्मीद थी, लेकिन सीएम पद मिलेगा, सोचा न था, राखी। रेखा की बहन डॉ. राखी का कहना है कि उन्हें लगता था कि बहन को कुछ बड़ा मिलेगा, लेकिन मुख्यमंत्री पद मिलेगा, यह नहीं सोचा था।

    हमें तो जैकपाट मिल गया। डा. राखी ने बताया कि यह तो पता था कि वे सीएम की रेस में हैं और एक योग्य उम्मीदवार हैं। बड़े पद की उम्मीद उन्हें थी, लेकिन इतना बड़ा पद यूं कहें कि जैकपाट मिल जाएगा, इसकी उम्मीद नहीं थी।

    रेखा पांच भाई-बहनों से सबसे बड़ी हैं। रेखा की बहन रेणु रोहिणी और सुषमा पीतमपुरा में रहती हैं। सबसे छोटी बहन डॉ. राखी अपने पति डा. विशाल के साथ पश्चिम विहार में रहते हैं। रेखा के भाई प्रदीप जिंदल जूते-चप्पल के कारोबार से जुड़े हैं। रेखा के पिता जयभगवान का करीब तीन साल पहले निधन हो गया था।

    यह भी पढ़ें: Delhi CM Oath Ceremony Highlights: अब राजधानी में रेखा राज... सचिवालय में होगी कैबिनेट बैठक, शाम को यमुना घाट पर करेंगे आरती