आखिर दिल्ली में क्यों लागू नहीं हो पा रही है आयुष्मान भारत योजना? CM आतिशी ने बताई वजह
आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में क्यों लागू नहीं हो पा रही है? इस सवाल पर सीएम आतिशी ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ सभी लोगों के लिए नहीं है। इसमें कई तरह की शर्तें हैं जबकि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में सभी को मुफ्त इलाज मिलता है। इस कारण दोनों योजनाओं में टकराव है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीएम आतिशी ने आयुष्मान योजना को दिल्ली में लागू न करने के सवाल पर बोलीं कि आयुष्मान योजना का लाभ सभी लोगों के लिए नहीं है। जैसे अगर किसी के पास दो पहिया वाहन है, या घर में टीवी है या किसी के पास पक्का मकान है तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। मतलब इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ-न-कुछ क्राइटेरिया पूरी करनी होगी, लेकिन दिल्ली सरकार के अस्पतालों में चाहे वह गरीब है या अमीर, सभी को मुफ्त दिया जाता है।
सीएम आतिशी ने समझाया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत एक परिवार को एक साल में पांच लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है। अगर किसी किसी शख्स के इलाज में 10 लाख रुपये का खर्चा आएगा तो उसे पांच लाख रुपये का अतिरिक्त बोझ वहन करना पड़ेगा। वहीं अगर परिवार को कोई अन्य सदस्य बीमार पड़ेगा तो उन्हें उस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। वहीं दिल्ली सरकार के अस्पताल में चाहे वह 5 लाख हो, 10 लाख हो या 50 लाख रुपये का इलाज, इसमें मरीज को एक भी रुपये नहीं देना पड़ता। इस हिसाब से यह योजना तो दिल्लीवासियों के लिए फायदेमंद है ही नहीं।
आयुष्मान भारत योजना में बहुत सारे एक्सक्लूजन: आतिशी
सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार इस योजना को लागू करना चाहती है, लेकिन दोनों ही योजनाओं के बीच टकराव है। इस वजह से दिल्ली हाईकोर्ट में इसपर केस भी चल रहा है। जैसा कि हम जानते हैं कि आयुष्मान भारत योजना में बहुत सारे एक्सक्लूजन हैं, जो दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य योजना में ऐसा कुछ नहीं हैं। ऐसे में इसे लागू करने को लेकर समस्या यह है कि दिल्ली सरकार पहले ही ये सारी सुविधाएं सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में दे रही है। उन्हें हटाए बगैर इसे किस तरह से लागू किया जाए, क्योंकि हम लोगों को मिल रही मुफ्त सुविधा को हटाना नहीं चाहते हैं।
दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार से मांगा जवाब
बता दें, आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू करने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार के साथ उपराज्यपाल कार्यालय समेत को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अदालत ने मामले को स्वास्थ्य से जुड़े अन्य मामले के साथ सुनवाई के लिए 11 दिसंबर के लिए सूचिबद्ध कर दिया। कोर्ट ने नोट किया कि आयुष्मान भारत केंद्र सरकार की योजना है, जिसके तहत 70 वर्षीय वरिष्ठ नागरिकों को पांच लाख रुपये तक का बीमा लाभ देती है।
आयुष्मान भारत योजना से बाहर रहनेवाला दिल्ली एकलौता राज्य
अदालत ने यह भी नोट किया कि अक्टूबर 2024 तक केंद्र शासित प्रदेश के साथ अन्य राज्यों में इसे लागू किया जा चुका है, लेकिन दिल्ली एकलौता ऐसा प्रदेश है जहां अब तक इस योजना को लागू नहीं किया गया है। याचिका बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज, हर्ष मल्होत्रा, मनोज तिवारी द्वारा दायर की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।