Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनकपुरी विधानसभा सीट: इस बार किसके सिर सजेगा विधायक का ताज? BJP से ये हो सकते हैं उम्मीदवार

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 03:45 PM (IST)

    delhi vidhan sabha chunav 2025 जनकपुरी विधानसभा सीट पर इस बार नया चेहरा देखने को मिल सकता है। पिछले ढाई दशक से भाजपा और आप का कब्जा रहा है। इस बार भाजपा से एक नहीं बल्कि दो-दो उम्मीदवार मैदान में हो सकते हैं। आप ने राजेश ऋषि की जगह प्रवीण कुमार को टिकट दिया है। कांग्रेस अभी तक इस सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाई है।

    Hero Image
    जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र को इस बार विधायक के पद पर देखने को मिल सकता है नया चेहरा। फाइल फोटो

    गौतम कुमार मिश्रा, पश्चिमी दिल्ली।delhi election 2025: जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र को इस बार विधायक के पद पर नया चेहरा देखने को मिले, इसके पूरे आसार हैं। पिछले करीब ढाई दशक की बात करें तो इस सीट से लगातार पांच बार भाजपा के प्रो जगदीश मुखी विधायक रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद इस सीट से लगातार दो बार आम आदमी पार्टी से राजेश ऋषि विधायक रहे। आप ने इस सीट पर इस बार राजेश ऋषि के बजाय प्रवीण कुमार को मैदान में उतारा है। विधायक के पद के लिए प्रवीण कुमार पहली बार मैदान में हैं। उधर प्रो जगदीश मुखी अब सक्रिय राजनीति से दूर हैं।

    बुजुर्ग हो चुके हैं, ऐसे में इस सीट पर भाजपा भी किसी नए चेहरे को प्रत्याशी बनाएगी। टिकट की दौड़ में वरिष्ठ नेता आशीष सूद से लेकर पूर्व महापौर नरेंद्र चावला सहित अनेक नाम हैं।

    हार के बावजूद 2015 के मुकाबले 2020 में भाजपा हुई मजबूत 

    वर्ष 2015 में इस सीट पर मुकाबला राजेश ऋषि बनाम प्रो जगदीश मुखी था। राजेश ऋषि को 57.72 प्रतिशत मिले वहीं प्रो जगदीश मुखी को 37.15 प्रतिशत मिले। लेकिन इसके अगली बार जब 2020 में विधानसभा चुनाव हुए तो बाजी आप के हाथ लगी।

    राजेश ऋषि

    लेकिन इसे मिला मत प्रतिशत पिछली बार के मुकाबले कम हो गया। राजेश ऋषि को 54.43 प्रतिशत मत मिले। वहीं इनके प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार भाजपा के आशीष सूद को 42.48 प्रतिशत मत मिला। यानि भाजपा ने इस सीट पर मत प्रतिशत बढ़ाए।

    कांग्रेस के हाथ कभी नहीं लगी यह सीट

    जनकपुरी सीट पर कांग्रेस का कोई भी उम्मीदवार अभी तक जीत नहीं दर्ज कर पाया। पिछली बार यानी 2020 में इस सीट से राधिका खेड़ा को कांग्रेस ने उतारा लेकिन वे करीब दो हजार वोट ही पा सकी और तीसरे स्थान पर रही। वर्ष 2015 में इस सीट पर सुरेश कुमार को को उम्मीदवार बनाया गया।

    सुरेश प्रो जगदीश मुखी के दामाद हैं। लेकिन इस चुनाव में राजेश ऋषि ने प्रो जगदीश मुखी को सीधे मुकाबले में हराया। तीसरे स्थान पर सुरेश रहे। यानि राजेश ऋषि ने ससुर व दामाद दोनों को शिकस्त दी। इसके पूर्व यानि वर्ष 2013 में कांग्रेस की ओर से रागिनी नायक मैदान में थी, लेकिन उन्हें भी हार का मुंह ही देखना पड़ा।

    जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यह सीट मूल रूप से दो हिस्सों में बंटा है। पंखा रोड इस सीट को दो हिस्से में विभाजित करती है। पंखा रोड के एक तरफ जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र (Vidhan Assembly Seat) का अधिकांश इलाका पूरी तरह नियोजित है।

    वहीं दूसरी ओर का अधिकांश क्षेत्र अनियोजित है और घनी आबादी वाला है। निगम सीटों की बात करें तो इसके अंतर्गत तीन वार्ड जनकपुरी साउथ, जनकपुरी वेस्ट और महावीर एंक्लेव आता है। इनमें दो वार्डों के पार्षद भाजपा के तो एक वार्ड से आप का पार्षद है।

    यह भी पढ़ें: 'BJP के नेता खुलकर बांट रहे पैसे, क्या वोट खरीदने का समर्थन करती है RSS', केजरीवाल की मोहन भागवत को चिट्ठी; पूछे कई सवाल