Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन होगा दिल्ली का मुख्यमंत्री? BJP में मंथन शुरू, शाह से मिले नड्डा; नवनिर्वाचित विधायकों ने भी की बैठक

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 10:54 PM (IST)

    भाजपा को 27 वर्षों के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत मिली है। पार्टी को 70 में से 48 सीटों पर जीत मिली है। चुनाव परिणाम की घोषणा के एक दिन बाद भी अभी नए मुख्यमंत्री और शपथ ग्रहण के दिन को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। हालांकि इसको लेकर बैठकों का दौर जारी है। सभी नेताओं के बीच मुलाकात चल रही है।

    Hero Image
    दिल्ली चुनाव में जीत के बाद बीजेपी के 48 विधायकों ने की बैठक।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली में नई सरकार के गठन को लेकर मंथन शुरू हो गया है। उपराज्यपाल ने विधानसभा भंग करने की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री आतिशी ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं, भाजपा में बैठकों का दौर चल रहा है। इस बीच मुस्तफाबाद से नवनिर्वाचित विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। कई विधायक उपराज्यपाल वीके सक्सेना से भी मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा को 27 वर्षों के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत मिली है। पार्टी को 70 में से 48 सीटों पर जीत मिली है। चुनाव परिणाम की घोषणा के एक दिन बाद भी अभी नए मुख्यमंत्री और शपथ ग्रहण के दिन को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमेरिका से लौटने के बाद शपथ ग्रहण समारोह होगा। प्रधानमंत्री 10 से 13 फरवरी तक फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर रहेंगे।

    भाजपा नेताओं का कहना है कि 13 फरवरी के बाद नए मुख्यमंत्री व मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा। शनिवार को चुनाव परिणाम आने के बाद दिल्ली भाजपा के चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा ने कहा था कि 10 दिनों में दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा।

    कौन होगा मुख्यमंत्री, चर्चा जारी

    दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसे लेकर चर्चा का दौर जारी है। कई नवनिर्वाचित विधायकों के नाम सामने आ रहे हैं। नई दिल्ली से आम आदमी पार्टी के संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा का नाम चर्चा में है। शनिवार को चुनाव परिणाम आने के तुरंत बाद अमित शाह से मुलाकात की थी। वहीं, रविवार सुबह मुस्तफाबाद से चुनाव जीतने वाले मोहन सिंह बिष्ट ने गृहमंत्री से मुलाकात की।

    मोहन सिंह बिष्ट का नाम भी आगे

    इनके क्षेत्र में आयोजित जनसभा में शाह ने कहा था कि मुस्तफाबाद के लोग मोहन सिंह को विजयी बनाएं पार्टी की जिम्मेदारी इन्हें बड़ा आदमी बनाने की होगी। इससे इनका नाम भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल बताया जा रहा है। विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, आशीष सूद, सतीश उपाध्याय और पवन शर्मा के नाम भी चर्चा में है। कहा जा रहा है कि पूर्वांचल से संबंध रखने वाले किसी विधायक को उपमुख्यमंत्री का पद दिया जा सकता है।

    नवनिर्वाचित विधायकों ने भी की बैठक

    सरकार की रूपरेखा तय करने के लिए भाजपा में शनिवार से ही बड़े नेताओं की बैठक चल रही है। शनिवार देर शाम प्रधानमंत्री की जेपी नड्डा व अमित शाह के साथ बैठक हुई। रविवार सुबह शाह व नड्डा के बीच बैठक हुई। वहीं, शाम के समय भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसदों ने सभी 48 नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक की।

    बीजेपी के तमाम नेता एलजी से मिले

    रविवार को विजेंद्र गुप्ता, प्रवेश वर्मा, अरविंदर सिंह लवली, राजकुमार चौहान, नीरज बसोया, कैलाश गहलोत दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की। उन्होंने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है। सभी निर्वाचित विधायक प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा व सभी सांसदों के साथ भी उपराज्यपाल से मुलाकात करेंगे। सचदेवा ने इसके लिए उपराज्यपाल से समय मांगा है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में नए CM के शपथ लेते ही बदलेगा सरकार का प्रशासनिक ढांचा, बड़े स्तर पर नए अधिकारियों की तैनाती