Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं शिखा राय, जिन्होंने सौरभ भारद्वाज को दी पटखनी; जीत के बाद बताई अपनी प्राथमिकता

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 09:38 PM (IST)

    ग्रेटर कैलाश से बीजेपी की शिखा राय ने कैबिनेट मंत्री और आप के दिग्गज नेता सौरभ भारद्वाज को हराया। उनकी टिकट की घोषणा नामांकन से आखिरी दिन से एक दिन पहले हुई। वह पिछला चुनाव यहां से हार गई थी लेकिन अब उन्होंने जीतकर हार का बदला ले लिया है। जानिए कौन हैं शिखा राय और जीत के बाद उनकी क्या प्राथमिकताएं हैं।

    Hero Image
    ग्रेटर कैलाश से शिखा राय ने सौरभ भारद्वाज को हराया।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। तीन बार से विधायक और दिल्ली में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज को भाजपा की दूसरी बार की पार्षद शिखा राय ने करारी शिकस्त दी है। उनकी टिकट की घोषणा नामांकन से आखिरी दिन से एक दिन पहले हुई। इसकी वजह से उन्हें प्रचार में कम समय मिला। बावजूद उन्होंने जीत दर्ज कर ग्रेटर कैलाश सीट पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस सीट से विजय कुमार मल्होत्रा बतौर सीएम प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े थे वह चुनाव तो जीत गए थे लेकिन विधानसभा में भाजपा बहुमत नहीं ला सकी। वह बाद में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बने। शिखा राय पेशे से वकील हैं। उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से एलएलबी किया है। वह पिछला चुनाव यहां से हार गई थी लेकिन अब उन्होंने जीतकर हार का बदला ले लिया है।

    चुनाव जीतने के बाद उनकी क्या प्राथमिकता रहेगी इस पर दैनिक जागरण के निहाल सिंह ने ग्रेटर कैलाश से चुनाव जीती भाजपा प्रत्याशी शिखा राय से विस्तृत बातचीत की। पेश हैं बातचीत के प्रमुख अंश...

    प्रश्न: आपको चुनाव जीतने की बहुत-बहुत बधाई, इस जीत का श्रेय किसे देंगी?

    शिखा राय: बहुत-बहुत आभार। यह जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन और श्रम की जीत है। गृहमंत्री और प्रदेश नेतृत्व ने और कार्यकर्ताओं के परिश्रम से ग्रेटर कैलाश के मतदाता चुनाव जीत गए हैं।

    प्रश्न: विधायक बनने के बाद आपकी प्राथमिकताएं क्या होगी ?

    शिखा राय: आप की सरकार ने पूरी दिल्ली में विकास की गति को धीमा कर दिया है। चाहे सड़क हो या सीवर की समस्या हो हर तरफ आप सरकार ने दिल्ली का बुरा हाल कर दिया। दिल्ली दो दशक पीछे चल गई है। केवल आप ने प्रचार के ऊपर काम किया और घोटाले किए। ऐसे में विधानसभा में जो काम नहीं हो सकेंगे उन्हें पूरा किया जाएगा। सीवर और पेयजल आपूर्ति को सही किया जाएगा। इसके लिए वह 24 घंटे सातों दिन विधानसभा क्षेत्र के लिए काम करेगी। उनकी कोशिश रहेगी की जनता को जो समस्याएं बीते 11 साल में हुई है वह आगे न हो। आप ने इन्फ्रास्टक्चर इतना खराब कर दिया है इसे सुधारने में मैं जी जान लगा दूंगी।

    प्रश्न: आप ग्रेटर कैलाश को भी सेफ सीट मान रही थी, जब आप यह सुनती थी तो कैसा लगता था?

    शिखा राय: मैं प्रचार में डोर टू डोर जब जा रही थी तो जनता की आप के प्रति नाराजगी साफ देखने को मिल रही थी। आप से जनता नाराज थी और गुस्से में भी थी। जनता को पांच फरवरी का मतदान का इंतजार था। जब मतदान हुआ तो जनता ने ग्रेटर कैलाश का भविष्य भाजपा के हाथ में देने का तय कर दिया था। आप अपने घमंड में इतनी चूर थी कि उसे पता ही नहीं चला कि काम न करने से कोई सीट सेफ नहीं रहती है

    प्रश्न: आप पार्षद भी रही है तो यह अनुभव कैसे काम आएगा?

    शिखा राय: राजनीति के लिए प्राथमिक कक्षा निगम ही होता है। पार्षद ही होता है जो जनता की नब्ज को समझता है। क्योंकि जनता का सीधा वास्ता सबसे पहले पार्षद से ही पड़ता है। क्षेत्र में जो काम हुए उसकी वजह से जनता ने दूसरी बार पार्षद बनाया और अब विधानसभा की जिम्मेदारी है। अब निगम को जो समस्याएं होती है वह मैं विधानसभा में उठाउंगी। साथ ही कोशिश करूंगी की निगम को फंड की कमी न हो। क्योंकि आप सरकार ने निगम का फंड रोककर विकास की गति को रोकने का काम किया था।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव में AAP की हार के लिए अमानतुल्लाह खान ने इसे ठहराया जिम्मेदार, ओवैसी पर भी फोड़ा गुस्सा