Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली चुनाव में AAP की हार के लिए अमानतुल्लाह खान ने इसे ठहराया जिम्मेदार, ओवैसी पर भी फोड़ा गुस्सा

    By Agency Edited By: Sonu Suman
    Updated: Sun, 09 Feb 2025 08:49 PM (IST)

    अमानतुल्लाह खान ने कांग्रेस पर अपनी चुनावी सफलता से ज्यादा आप की हार को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया। खान ने कहा कांग्रेस ने जीतने के लिए नहीं बल्कि हमारी हार सुनिश्चित करने के लिए चुनाव लड़ा। राहुल गांधी पहली बार मेरे निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार करने आए। उन्हें पता था कि उनके जीतने की कोई संभावना नहीं है लेकिन वे हमें हरवाने के लिए प्रतिबद्ध थे।

    Hero Image
    ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान ने कांग्रेस पर फोड़ा हार का ठीकरा।

    पीटीआई, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान ने रविवार को दिल्ली चुनाव में पार्टी की हार के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। लेकिन कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया। AAP ने 2020 में 62 और 2015 में 67 विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल की थी। लेकिन 2025 के विधानसभा चुनाव में उसकी संख्या घटकर 22 हो गई। भाजपा ने 48 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमानतुल्लाह खान ने कांग्रेस पर अपनी चुनावी सफलता से ज्यादा आप की हार को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया। खान ने कहा, "कांग्रेस ने जीतने के लिए नहीं बल्कि हमारी हार सुनिश्चित करने के लिए चुनाव लड़ा। राहुल गांधी पहली बार मेरे निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार करने आए। उन्हें पता था कि उनके जीतने की कोई संभावना नहीं है, लेकिन वे हमें हरवाने के लिए प्रतिबद्ध थे।" आप और कांग्रेस विपक्षी इंडी गठबंधन के घटक हैं और उन्होंने पिछले साल दिल्ली में गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ा था।

    कांग्रेस ने हराने के लिए चुनाव लड़ा: अमानतुल्लाह खान

    खान ने कहा, गठबंधन सहयोगियों को प्रत्येक राज्य में सबसे मजबूत पार्टी का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा, "दिल्ली में हम मजबूत थे, कांग्रेस नहीं। लेकिन उसके कार्यों ने भाजपा को सत्ता में आने में मदद की। कांग्रेस के पास खोने के लिए कुछ नहीं था, लेकिन उसकी रणनीति ने धर्मनिरपेक्ष मतदाताओं को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया।" आप को 43.57 प्रतिशत वोट मिले जबकि भाजपा को 45.56 प्रतिशत वोट मिले। कांग्रेस का वोट शेयर 6.34 फीसदी रहा। अमानतुल्लाह खान ने दावा किया कि AAP को हरसंभव तरीके से हराया गया। 

    कांग्रेस नेता नरेंद्र नाथ आरोपों को किया खारिज

    आप नेता के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेंद्र नाथ ने कहा कि उनकी पार्टी ने जीतने के लिए चुनाव लड़ा। दिल्ली के पूर्व मंत्री ने कहा, "हमारा वोट प्रतिशत बढ़ गया। हमने जीतने के इरादे से चुनाव लड़ा, न कि किसी को हराने के इरादे से। यह अलग बात है कि हमारा वोट 14 सीटों पर आप की हार के अंतर से अधिक हो गया।" एक अन्य कांग्रेस नेता ने पार्टी के बेहतर प्रदर्शन का श्रेय दिल्ली प्रमुख देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में सक्रिय अभियान को दिया।

    अमानतुल्लाह खान ने एआईएमआईएम पर भी फोड़ा ठीकरा

    उन्होंने कहा, "हमारी दिल्ली न्याय यात्रा और मजबूत उम्मीदवारों की समय पर घोषणा ने कांग्रेस में जनता का विश्वास बहाल करने में मदद की, जिससे बेहतर प्रदर्शन हुआ।" खान ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पर भाजपा के फायदे के लिए काम करने का भी आरोप लगाया। 

    उन्होंने कहा, "एआईएमआईएम ने भाजपा के पैसे का उपयोग करके दो सीटों पर चुनाव लड़ा। यहां तक ​​कि मतगणना के दौरान भी, भाजपा कार्यकर्ताओं को अपने से ज्यादा एआईएमआईएम के आंकड़ों में दिलचस्पी थी।"

    यह भी पढ़ें- Delhi Election Result: केजरीवाल ने इन 10 विधानसभा सीटों पर की 12 जनसभाएं, एक पर भी नहीं मिली जीत

    comedy show banner
    comedy show banner