Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं पीयूष सचदेवा? जो लड़ेंगे तहव्वुर राणा का केस; डालसा ने की नियुक्ति

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 10:00 PM (IST)

    Tahawwur Rana मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को गुरुवार को विशेष विमान से नई दिल्ली लाया गया। अब उसके केस को लड़ने के लिए दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) ने वरिष्ठ अधिवक्ता पीयूष सचदेवा को नियुक्त किया है। सचदेव एक प्रतिभाशाली वकील हैं और उनके पास अंतरराष्ट्रीय कानून और आपराधिक मामलों में गहरा अनुभव है। लेख में पढ़िए।

    Hero Image
    मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता पीयूष सचदेवा नियुक्त।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली।Mumbai Terror Attacks: मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को विशेष विमान से गुरुवार को नई दिल्ली लाया गया। करीब पौने सात बजे विशेष विमान की लैंडिंग आईजीआई एयरपोर्ट पर हुई।

    कड़ी सुरक्षा निगरानी में आतंकी राणा करीब आधा घंटा तक एयरपोर्ट पर रहा। इसके बाद अधिकारी उसे कोर्ट में पेशी के लिए लेकर निकले।

    केस लड़ने के लिए डालसा ने किया नियुक्त

    वहीं पर अब तहव्वुर राणा का केस लड़ने के लिए डालसा (दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण) ने वरिष्ठ अधिवक्ता पीयूष सचदेवा (Who is Piyush Sachdeva)  को नियुक्त किया है।

    पीयूष सचदेवा,वरिष्ठ वकील।

    मुंबई में 26/11 आतंकी हमलों के प्रमुख संदिग्ध तहव्वुर हुसैन राणा की ओर से दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने वरिष्ठ अधिवक्ता पीयूष सचदेव को कानूनी प्रतिनिधि नियुक्त किया है।

    लंदन से ली एलएल.एम. की डिग्री

    पीयूष सचदेवा एक प्रतिभाशाली और उभरते हुए वकील हैं। उन्होंने अपनी कानून की पढ़ाई प्रतिष्ठित आईएलएस लॉ कॉलेज, पुणे से पूरी की और उसके बाद एलएल.एम. की डिग्री लंदन के किंग्स कॉलेज से हासिल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके पास अंतरराष्ट्रीय कानून और आपराधिक मामलों में गहरा अनुभव है, जो इस संवेदनशील मामले में उनकी भूमिका को और भी महत्वपूर्ण बनाता है।

    डालसा क्या है?

    डालसा का मतलब है जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (District Legal Services Authority) जो कि विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 के तहत गठित एक संगठन है। इसका मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर और वंचित वर्गों को फ्री कानूनी सहायता प्रदान करना है।

    यह भी पढ़ें: तहव्वुर राणा की पहली तस्वीर आई सामने, IGI एयरपोर्ट पर टेक्निकल एरिया में खड़ा किया गया था विशेष विमान