Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तहव्वुर राणा की पहली तस्वीर आई सामने, IGI एयरपोर्ट पर टेक्निकल एरिया में खड़ा किया गया था विशेष विमान

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 08:31 PM (IST)

    मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को विशेष विमान से दिल्ली लाया गया। आइजीआई एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा के बीच विमान उतरा और उसे टेक्निकल एरिया में ले जाया गया। इस टेक्निकल एरिया को सेना द्वारा संचालित किया जाता है। एयरपर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। करीब आधे घंटे बाद उसे कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया।

    Hero Image
    मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा दिल्ली लाया गया।

    गौतम कुमार मिश्रा, नई दिल्ली। मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुकीर राणा को विशेष विमान से नई दिल्ली लाया गया। करीब पौने सात बजे विशेष विमान की लैंडिंग आइजीआई एयरपोर्ट पर हुई। कड़ी सुरक्षा निगरानी में तहव्वुर एयरपोर्ट पर करीब आधा घंटा रहा। इसके बाद अधिकारी उसे कोर्ट में पेशी के लिए लेकर निकले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तहव्वुर को लेकर पहुंचा विशेष विमान आइजीआई एयरपोर्ट पर करीब पौने सात बजे उतरा। विशेष विमान को  रनवे से सीधे सेना द्वारा संचालित टेक्निकल एरिया के एप्रन क्षेत्र में लाया गया। यहां विमान की पार्किंग के लिए ऐसे स्थान को चुना गया, जहां आसपास कोई अन्य विमान खड़ा नहीं हो। विमान की पार्किंग के करीब 10 मिनट बाद कुछ सुरक्षाकर्मी अंदर गए और उसे साथ लेकर बाहर निकले। 

    कार्गो टर्मिनल के रास्ते तहव्वुर को निकाल गया बाहर

    यहां से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में उसे टेक्निकल एरिया की ही एक इमारत में लाया गया। यहां कागजी औपचारिकताओं के बाद उसे सुरक्षाकर्मी लेकर निकले। टेक्निकल एरिया पर वीआइपी मूवमेंट की अधिकता व मीडियाकर्मियों के जमावड़े को देखते हुए अधिकारियों ने तय किया कि तहव्वुर को आमतौर पर भीड़भाड़ से दूर रहने वाले कार्गो टर्मिनल के रास्ते से लेकर बाहर निकाला जाएगा। अधिकारी कार्गो टर्मिनल के गेट से लेकर उसे निकल गए।

    बाहर से शांत लेकिन अंदर से रही पूरी हलचल

    तहव्वुर बृहस्पतिवार को आएगा, यह बात तो सभी को पता थी, लेकिन कितने बजे और एयरपोर्ट के किस टर्मिनल पर आएगा, इसका पता किसी को नहीं था। यहां तक कि आइजीआई जिला पुलिस अधिकारी व सीआइएसएफ के अधिकारियों को भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि तहव्वुर कब और कहां आएगा। जानकारी भले ही किसी को नहीं थी, लेकिन अलर्ट मोड में सभी थे। 

    पुलिसकर्मियों को कहा गया कि एयरपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर सतर्क रहना है। इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी पुलिसकर्मियों के साथ तीनों टर्मिनल पर पूरे दिन तैनात  रहे। सीआइएसफ कर्मी भी अलर्ट मोड में थे। उन्हें पता था कि बृहस्पतिवार को यहां कुछ खास होने वाला है। मीडिया कर्मियों का भी जमावड़ा एयरपोर्ट के तीनों टर्मिनल पर था। सबसे अधिक मीडियाकर्मी टेक्निकल एरिया के बाहर खड़े थे।

    यह भी पढ़ें- 'मुंबई हमले के बाद गांधी परिवार ने नहीं होने दी कार्रवाई', भाजपा ने लगाए गंभीर आरोप; जानिए क्या है मामला

    comedy show banner
    comedy show banner