Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं केजरीवाल के दामाद संभव जैन? पढ़ाई ही नहीं डांस में भी हैं माहिर, वायरल वीडियो में दिखा टैलेंट

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 04:47 PM (IST)

    दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता ने अपने बैचमेट संभव जैन से शादी कर ली है। दोनों ने आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई प ...और पढ़ें

    Hero Image
    गोपनीय तरीके से संपन्न हुई हर्षिता केजरीवाल की शादी।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की इकलौती बेटी हर्षिता केजरीवाल शुक्रवार को शादी के बंधन में बंध गईं। उन्होंने संभव जैन के साथ सात फेरे लिए, जो उनकी बैचमेट भी थे। शादी कपूरथला हाउस में हुई, जिसमें परिवार के करीबी सदस्य ही शामिल हुए थे। समारोह का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है, जिसमें केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ठुमके लगाते दिख रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले 17 अप्रैल को गोपनीय तरीके से होटल शांगरी-ला में सगाई समारोह आयोजित हुआ था। वहीं अब रिसेप्शन 20 अप्रैल को होगा। शादी समारोह में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष ससोदिया भी पहुंचे थे। वहीं शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें संभव जैन स्टेज पर थिरकते नजर आ रहे हैं।

    कौन हैं संभव जैन?

    संभव और हर्षिता दोनों ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की, जहां उनकी मुलाकात हुई और दोस्ती प्रेम में बदली। हर्षिता केमिकल इंजीनियरिंग की छात्रा रही हैं। संभव वर्तमान में एक निजी कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के रूप में कार्यरत हैं और इससे पहले उन्होंने ब्लैकस्टोन जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में काम किया था। संभव 'इंटरेक्ट' नामक कंपनी के फाउंडर भी हैं।

    संभव और हर्षिता ने मिलकर 'बेसिल हेल्थ' नामक एक स्टार्टअप शुरू किया है। पढ़ाई के दौरान ही उन्हें कई प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी ऑफर हुई थी। उन्होंने गुरुग्राम की एक कंपनी में कुछ समय तक नौकरी भी की थी। हर्षिता अपने पिता की राजनीतिक कामों में सहयोग देती रही हैं।

    यह भी पढ़ें- शादी के बंधन में बंधी अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता, जमकर नाचे पूर्व CM; जानें कौन है दूल्हा