Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शादी के बंधन में बंधी अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता, जमकर नाचे पूर्व CM; जानें कौन है दूल्हा

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 08:23 PM (IST)

    दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल ने संभत जैन से शादी कर ली है। दोनों आईआईटी दिल्ली के बैचमेट हैं और एक साथ एक स्टार्टअप भी चलाते हैं। शादी समारोह कपूरथला हाउस में आयोजित किया गया जिसमें पूर्व सीएम केजरीवाल ने जमकर डांस किया। संगीत सेरेमनी 17 अप्रैल को शांगरीला होटल में हुई थी जबकि रिसेप्शन 20 अप्रैल को होगा।

    Hero Image
    हर्षिता केजरीवाल ने की संभव जैन से शादी। (फोटो- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल शुक्रवार को शादी के बंधन में बंध गई। यह कार्यक्रम कपूरथला हाउस में आयोजित किया गया। इससे पहले 17 अप्रैल को संगीत सेरेमनी शांगरीला होटल में हुआ था। वहीं 20 अप्रैल को रिसेप्शन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी शादी संभव जैन से हुई, जो आईआईटी दिल्ली में हर्षिता के बैचमेट रहे हैं। दोनों ने एक स्टार्टअप भी शुरू किया है, जिसके दोनों हिस्सेदार हैं। 

    पंजाब के सीएम भगवंत मान जमकर थिरके

    हर्षिता केजरीवाल 29 साल की हैं और आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई की है। उनका छोटा भाई पुलकित केजरीवाल भी जेईई में सफलता हासिल की है। उनकी शादी के कार्यक्रम में पंजाब के सीएम भगवंत मान भी अपनी पत्नी के साथ शामिल हुए। उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह जमकर थिरक रहे हैं।

    वहीं एक अन्य वायरल वीडियो में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी डांस करते दिख रहे हैं। दोनों पुष्पा फिल्म के गाने पर थिरक रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- बिहार-UP के यात्रियों के लिए खुशखबरी! दिल्ली से मिलेगी अब कन्फर्म टिकट, रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनों का किया एलान