बिहार-UP के यात्रियों के लिए खुशखबरी! दिल्ली से मिलेगी अब कन्फर्म टिकट, रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनों का किया एलान
गर्मी में बिहार और यूपी जानेनाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में रेलवे को विशेष ट्रेनें चलानी पड़ती है। इसी बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली से सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर दरभंगा जोगबनी और अयोध्या के लिए गर्मी विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें अप्रैल से जुलाई तक चलेंगी जिससे यात्रियों को इन मार्गों पर सुविधा होगी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने गर्मी विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा शुरू कर दी है। उत्तर रेलवे ने सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, जोगबनी और अयोध्या कैंट के लिए गर्मी विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इनमें से अधिकांश ट्रेनें जुलाई तक चलेंगी।
आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी विशेष (04098/04097)
आनंद विहार टर्मिनल से 22 अप्रैल से 11 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को सुबह पांच बजे चलेगी और अगले दिन मध्य तड़के ढाई बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी में 23 अप्रैल से 12 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार व शनिवार को सीतामढ़ी से सुबह पौने चार बजे चलकर अगले दिन मध्य रात्रि डेढ़ बजे आनंद विहार टर्मिलन पहुंचेगी।
आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर विशेष (04030/04029)
आनंद विहार टर्मिनल से 22 अप्रैल से 17 मई तक मंगलवार व शनिवार को सुबह नौ बजे चलेगी और अगले दिन सुबह साढ़े चार बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी 23 अप्रैल से 18 मई तक बुधवार व रविवार को सुबह सवा छह बजे चलकर अगले दिन सुबह 3.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
पुरानी दिल्ली-दरभंगा विशेष (04012/04011)
22 अप्रैल से 11 जुलाई तक पुरानी दिल्ली से प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को शाम साढ़े सात बजे रवाना होकर अगले दिन देर शाम साढ़े आठ बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में 23 अप्रैल से 12 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को दरभंगा से रात 10 बजे चलकर अगले दिन रात 10.40 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी।
आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी टर्मिनल विशेष (04094/04093)
24 अप्रैल से 10 जुलाई तक आनंद विहार टर्मिनल से प्रत्येक बृहस्पतिवार को रात 11.55 बजे चलेगी और तीसरे दिन सुबह साढ़े सात बजे जोगबनी पहुंचेगी। वापसी में 26 अप्रैल से 12 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को जोगबनी से सुबह साढ़े नौ बजे चलकर अगले दिन शाम चार बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचगी।
अय़ोध्या कैंट-आनंद विहार टर्मिनल विशेष (04213/04214)
20 अप्रैल से 10 जुलाई तक रविवार, मंगलवार व बृहस्पतिवार को शाम 6.20 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह छह बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में 21 अप्रैल से 11 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह नौ बजे चलकर रात 10 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।