Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Seelampur Murder: कुणाल की हत्या पर फूटा AAP का गुस्सा, BJP पर लगाए गंभीर आरोप; CM रेखा गुप्ता ने कही ये बात

    By Agency Edited By: Sonu Suman
    Updated: Fri, 18 Apr 2025 03:45 PM (IST)

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि युवक के परिवार को न्याय मिलेगा। मैंने पुलिस आयुक्त से बात की है। पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है और मुझे उम्मीद है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि युवक के परिवार को न्याय मिले विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने हत्या की निंदा की।

    Hero Image
    सीलमपुर हत्याकांड पर आप और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप।

    पीटीआई, नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में 17 वर्षीय एक लड़के की चाकू घोंपकर हत्या के बाद शुक्रवार को सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी आप के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। दोनों दलों ने शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है। नए सीलमपुर के जे ब्लॉक इलाके में गुरुवार को लड़के की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता और आप की वरिष्ठ नेता आतिशी ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस पर नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहने का आरोप लगाया। आतिशी ने एक्स पर पोस्ट किया, "सीलमपुर में 17 वर्षीय एक युवक की हत्या दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति का एक और उदाहरण है।" उन्होंने केंद्र में भाजपा सरकारों का जिक्र करते हुए पूछा, "दिल्ली पुलिस क्या कर रही है? गृह मंत्री अमित शाह क्या कर रहे हैं? डबल इंजन सरकार क्या कर रही है?"

    युवक के परिजनों को मिलेगा न्याय: रेखा गुप्ता

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि युवक के परिवार को न्याय मिलेगा। मैंने पुलिस आयुक्त से बात की है। पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है और मुझे उम्मीद है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि युवक के परिवार को न्याय मिले, विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने हत्या की निंदा की और कहा कि कानून लागू करने वाले इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और लोगों को आश्वासन दिया कि त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

    17 वर्षीय दलित युवक की हत्या बेहद चिंताजनक: मनोज तिवारी

    तिवारी ने कहा कि सीलमपुर में कुणाल नामक 17 वर्षीय दलित युवक की हत्या बेहद चिंताजनक है। इलाके के लोगों में गुस्सा स्वाभाविक है, उन्होंने कहा, "मैं कल रात से ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हूं। अधिकांश अपराधियों की पहचान कर ली गई है और गहन जांच चल रही है।" लोगों को भरोसा दिलाते हुए कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा और उसे कड़ी सजा दी जाएगी। तिवारी ने शांति की भी अपील की। उन्होंने कहा, "यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाने चाहिए कि पुलिस की कार्रवाई में बाधा न आए।"

    यह भी पढ़ें- Seelampur Murder: साहिल ने क्यों किया कुणाल का कत्ल? सामने आई वजह, रेखा गुप्ता पर लगे ये आरोप