कौन हैं जस्टिस यशवंत वर्मा? दिल्ली के बंगले में नोटों का ढेर देख दंग रह गए थे कर्मचारी, ऐसा रहा करियर
दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा मीडिया की सुर्खियां बने हुए हैं। उनके सरकारी बंगले में आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को भारी मात्रा में कैश मिला था जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उन्हें फिर से इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की है। जानें जस्टिस वर्मा के करियर और इस मामले से जुड़ी जानकारी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मीडिया की सुर्खियों में आए दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है। दरअसल, हाल ही में उनके दिल्ली स्थित सरकारी बंगले में आग लग गई थी।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, आग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने के दौरान उनके बंगले में भारी मात्रा में कैश दिखा था। बंगले में इतनी मोटी रकम देखकर कर्मचारियों के होश उड़ गए।
इसके बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने अपने उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। वहीं, मामला बड़े अधिकारियों के पास पहुंचा तो हड़कंप मच गया।
बता दें कि इतनी मोटी रकम उनके बंगले में कहां से आई यह अभी जांच का विषय है। आइए अब आपको बताएंगे कि आखिर जस्टिस यशवंत वर्मा कौन हैं और उनका करियर कैसा रहा है?

(जस्टिस यशवंत वर्मा का फाइल फोटो। सोशल मीडिया)
आइए जानते हैं कैसा रहा यशवंत वर्मा का करियर?
06/01/1969 को जन्मे यशवंत वर्मा ने 1992 में लॉ यूनिवर्सिटी रीवा से लॉ में ग्रैजुएशन किया। इसके बाद 08/08/1992 को वकील के रूप में एनरोल हुए। इसके बाद उनके करियर में सफलता का रास्ता खुलता चला गया और फिर वे 2006 तक इलाहाबाद हाईकोर्ट के लिए विशेष अधिवक्ता रहे। इसके बाद यशवंत वर्मा 2012 से 2013 तक यूपी सरकार के लिए मुख्य स्टैंडिंग काउंसिल रहे।

2014 में बनाए गए अतिरिक्त जज
यशवंत वर्मा को 13 अक्टूबर 2014 को अतिरिक्त जज बनाया गया। इसके बाद उन्होंने एक फरवरी 2016 को इलाहाबाद हाईकोर्ट के स्थायी जज के रूप में शपथ ली। फिर 11 अक्टूबर 2021 में दिल्ली हाईकोर्ट में उनका ट्रांसफर हुआ। लेकिन अब फिर से उनका इलाहाबाद हाईकोर्ट में तबादला करने की सिफारिश की गई है।
यह भी पढ़ें- सवालों के घेरे में Delhi High Court के जज, बंगले से मिली मोटी रकम; अब संसद में गूंजेगा मामला
जस्टिस यशवंत वर्मा को फिर से इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश
यह मामला सुर्खियों में आाने के बाद सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा को फिर से इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की है। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई वाले तीन वरिष्ठ जजों के कॉलेजियम ने जस्टिस यशवंत वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की है। जस्टिस यशवंत के दिल्ली के सरकारी बंगले में आग लगने के बाद मामला सुर्खियों में आया।
यह भी पढ़ें- दिल्ली हाईकोर्ट के जज के बंगले में लगी आग तो निकला नोटों का भंडार, अब CJI ने लिया एक्शन
Source:
इलाहाबाद हाईकोर्ट आधिकारिक वेबसाइट
- www.allahabadhighcourt.in/apps/status_ccms/
दिल्ली हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।