Move to Jagran APP

कौन हैं यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह का इलाज करे रहे Doctor Yatin Mehta

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट के हेड डाक्टर यतिन मेहता (Doctor Yatin Mehta) बतौर चिकित्सक पिछले 4 दशक से सक्रिय हैं। यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का इलाज करने के चलते डा. यतिन मेहता फिर चर्चा में हैं।

By Jp YadavEdited By: Published: Mon, 03 Oct 2022 11:37 AM (IST)Updated: Mon, 03 Oct 2022 12:13 PM (IST)
कौन हैं यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह का इलाज करे रहे Doctor Yatin Mehta
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट के हेड डाक्टर यतिन मेहता की फाइल फोटो।

नई दिल्ली/गुरुग्राम, जागरण डिजिटल डेस्क। Dr. Yatin Mehta: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Former Chief Minister of Uttar Pradesh Mulayam Singh Yadav) गुरुग्राम के नामी मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। यहां पर उनका इलाज क्रिटिकल केयर यूनिट के हेड डाक्टर यतिन मेहता (Dr. Yatin Mehta) कर रहे हैं। आइये जानते हैं कौन हैं डाक्टर यतीन मेहता।

loksabha election banner

40 साल से हैं डाक्टरी के पेशे में सक्रिय

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट के हेड डा. यतिन मेहता पिछले 40 साल से चिकित्सा जगत को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डा. यतिन मेहता को एनेस्थिसियोलॉजी और क्रिटिकल केयर में लगभग 40 साल का अनुभव है।

डॉ. यतिन मेहता ने 1980 में MD, 1976 में मेडिकल साइंसेज यूनिवर्सिटी कॉलेज, दिल्ली से एमबीबीएस और, 1984 में एनेस्थेटिस्ट रॉयल कॉलेज (क्वींस विश्वविद्यालय अस्पताल, नॉटिंघम) लंदन से की डिग्री हासिल की है।

कई अन्य अस्पतालों में कर चुके हैं काम

डाक्टर यतिन मेहता मेदांता अस्पताल से पहले कई अन्य चिकित्सा संस्थानों में महत्वपूर्ण पदों पर रहकर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इससे पहले वह अपोलो अस्पताल (दिल्ली) में वरिष्ठ सलाहकार के रूप में और फोर्टिस एस्कॉर्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (दिल्ली) में बतौर निदेशक के रूप में भी अपने काम को अंजाम दे चुके हैं। उनकी विशेषज्ञता के प्रमुख क्षेत्र कार्डियक एनेस्थेसिया, क्रिटिकल केयर, दर्द प्रबंधन और कार्डियोपल्मोनरी हैं।

यह भी जानें

  • डाक्टर यतिन मेहता अनेस्थिसियोलॉजी में विशेषज्ञ हैं।
  • कई क्‍लीनिक और अस्‍पतालों में Dr. Yatin Mehta को काम करने का 43 साल से अधिक अनुभव है।
  • Reviewer of Indian Journal of Medical Sciences के सदस्य भी हैं।
  • Reviewer of Annals of Thoracic Surgery के सदस्य हैं।
  • Awarded Medical Doctor of the Year title by Emedinews, 2010 से सम्मानित किया जा चुका है।
  • University College of Medical Sciences, Delhi से MBBS डिग्री ली है।

कोरोना वायरस को लेकर दिए थे अहम सुझाव

मेडिकल साइंसेज इंडियन जर्नल में बतौर समीक्षक अपनी सेवाएं देने वाले डा. यतिन मेहता ने कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए थे। डा. यतिन के अनुसार कोरोना वायरस के लक्षण आमतौर पर फ्लू जैसे होते हैं। इसके होने पर बुखार होगा, खांसी होगी, मांसपेशियों में दर्द होगा। अगर किसी की कंडीशन ज्यादा खराब होती है, तो उसे बलगम निकलनी शुरू हो सकती है, चक्कर आ सकते हैं, पेचिश (डायरिया) हो सकता है, ब्लड प्रेशर डाउन होने लगता है और सांस लेने में तकलीफ होने लगती है।

गौरतलब है कि गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के संरक्षक तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का स्वास्थ्य स्थिर है। बिगड़ते स्वास्थ्य के कारण रविवार दिन में आइसीयू में शिफ्ट कर दिया गया लेकिन रात को सांस लेने में परेशानी होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। डाक्टरों का कहना है कि हालत बिगड़ी थी पर देर रात से स्थिर है।

22 अगस्त से हैं भर्ती

दरअसल मुलायम सिंह 22 अगस्त से मेदांता में भर्ती और उनका इलाज कैंसर विशेषज्ञ डा. नितिन सूद की टीम कर रही थी। अब क्रिटिकल केयर यूनिट के हेड डा. यतिन मेहता की टीम इलाज में लगी हुई है। हालांकि डाक्टर मीडिया को जानकारी न देकर, परिजनों को उनके स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी दे रहे हैं। मेदांता अस्पताल में उनके साथ प्रो.रामगोपाल यादव मौजूद हैं।

Mulayam Singh Yadav: अस्पताल में भर्ती मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे बेटे अखिलेश, हालत बनी हुई है गंभीर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.