Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ 5 रुपये में दिल्लीवालों को कब मिलेगा भरपेट भोजन? 'अटल कैंटीन' को लेकर दिल्ली सरकार ने दिया ये अपडेट

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 10:28 PM (IST)

    दिल्ली सचिवालय में विकास मंत्री कपिल मिश्रा ने विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने 31 अगस्त तक महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास करने का निर्देश दिया। द्वारका जिला न्यायालय गुरु तेग बहादुर स्मारक और ग्रामीण विकास परियोजनाओं पर चर्चा हुई। घुम्मनहेड़ा में गौशाला और श्रमिकों के लिए अटल कैंटीन स्थापित करने की योजना है। विकसित भारत 2047 थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।

    Hero Image
    दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने अधिकारियों के साथ की बैठक।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली सचिवालय में विकास मंत्री कपिल मिश्रा की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक हुई। इसमें पर्यटन, कला, संस्कृति एवं भाषा, विधि एवं न्याय, श्रम, रोजगार तथा विकास विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के उपरांत मिश्रा ने कहा, सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि 31 अगस्त तक महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ सुनिश्चित करें ताकि जनता को इन योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में जिन प्रमुख योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई और जिनके क्रियान्वयन की दिशा में तेज़ी लाने के निर्देश दिए गए उनमें द्वारका जिला न्यायालय परिसर के निर्माण कार्य का शिलान्यास शामिल है जिससे नागरिकों को न्यायिक सेवाओं की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।

    गुरु तेग बहादुर स्मारक की आधारशिला रखी जाएगी

    नवंबर, 2025 में गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत की स्मृति में पुनर्निर्मित गुरु तेग बहादुर स्मारक की आधारशिला रखी जाएगी। दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड के अंतर्गत विभिन्न ग्रामीण विकास परियोजनाओं की शुरुआत की जाएगी। घुम्मनहेड़ा गांव में आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक माडल गौशाला की स्थापना की जाएगी।

    मिश्रा ने यह भी कहा कि दिल्ली भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के अंतर्गत श्रमिकों के लिए ‘अटल कैंटीन’ की स्थापना की जाएगी, जहां उन्हें अत्यधिक रियायती दरों पर पोषक आहार उपलब्ध कराया जाएगा। युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए रोजगार मेलों को नए और अधिक व्यावहारिक स्वरूप में आयोजित किया जाएगा जिससे नियोक्ताओं की आवश्यकताओं और युवाओं की अपेक्षाओं में बेहतर समन्वय हो सके। सितंबर 2025 में ‘विकसित भारत 2047’ थीम पर आधारित 75 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय चित्रकारों की भागीदारी वाली एक भव्य चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

    वसंत उद्यान पुरातत्व स्मारक का जल्द होगा उद्घाटन

    मिश्रा ने आगे बताया कि नीति निर्माताओं और उद्यमियों के लिए एक रचनात्मक इकोनोमिक फोरम का भी आयोजन किया जाएगा। गौसेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में गौ अभयारण्य की योजना तैयार की जा रही है साथ ही गौसेवा आयोग/बोर्ड का भी गठन किया जायेगा। वसंत विहार स्थित वसंत उद्यान पुरातत्व स्मारक का पुनर्निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है जिसका शीघ्र ही उद्घाटन किया जाएगा। मुकरबा चौक पर निर्मित एम्फीथिएटर का भी उद्घाटन किया जाएगा जिससे सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा।

    इसके अलावा, राजस्व सृजन न्यायालय परियोजना की शुरुआत, वैकल्पिक विवाद समाधान को बढ़ावा देने हेतु मीडिएशन सेल का गठन, रोहिणी जिला न्यायालय परिसर के निकट लगभग 2700 वर्ग मीटर भूमि का विकास और रचनात्मक युवाओं की पहचान के लिए ‘टैलेंट हंट स्कीम’ का शुभारंभ भी प्रस्तावित है।

    यह भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा: दिल्ली में दुकानों दुकानों को दिया जा रहा 'सनातनी सर्टिफिकेट', VHP ने शुरू किया अभियान