Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांवड़ यात्रा: दिल्ली में दुकानों दुकानों को दिया जा रहा 'सनातनी सर्टिफिकेट', VHP ने शुरू किया अभियान

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 10:06 PM (IST)

    सावन में शिव भक्तों की आस्था को देखते हुए विहिप ने दिल्ली में सनातन हिंदू प्रतिष्ठान अभियान शुरू किया है। शाकाहारी दुकानों को प्रमाणित किया जा रहा है ताकि शिव भक्तों के मार्ग में शुद्धता बनी रहे। 150 टीमें दुकानों का सर्वेक्षण कर रही हैं और सनातन हिंदू प्रतिष्ठान का स्टीकर प्रदान कर रही हैं। लगभग पांच हजार दुकानों को प्रमाणित करने का लक्ष्य है।

    Hero Image
    दिल्ली के दुकानों के लिए विहिप का "सनातनी सर्टिफिकेट" अभियान शुरू।

    नेमिष हेमंत, नई दिल्ली: सावन माह में शिव भक्तों की आस्था और पवित्रता के मद्देनजर विहिप ने दिल्ली में दुकानों में लिए "सनातनी सर्टिफिकेट" अभियान शुरू किया है, जो मुख्य रूप से दिल्ली में शिवभक्तों के गुजरने वाले मार्गों के लिए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अभियान के तहत खाद्य सामानों को बेचने वाली उन दुकानों को प्रमाणित किया जा रहा है, जो शाकाहारी हैं। इसके तहत होटल, रेस्तरां व किराना स्टोर को चिह्नित किया गया है।

    अभियान के मद्देनजर, विहिप ने सांगठनिक रूप से 173 प्रखंडों में बंटी दिल्ली में कुल 150 टोली लगाई हैं। इसमें धार्मिक संस्थाओं व संगठनों की भी मदद ली जा रही है।

    टोलियां दुकान- दुकान जाकर खुद सर्वेक्षण कर यह प्रमाणपत्र स्टीकर के रूप में बांट रहे हैं। जिसमें लिखा है कि सनातन हिंदू प्रतिष्ठान, यहां पर व्यापार और व्यवहार सनातन हिंदू संस्कृति के अनुसार होता है।

    विहिप का यह अभियान ऐसे वक्त में है जब दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सरकारों ने कांवड़ मार्ग पर मीट बेचने की दुकानों को प्रतिबंधित करने की घोषणा की है।

    विहिप के प्रदेश मंत्री सुरेंद्र गुप्ता के अनुसार, उत्तराखंड से शिव भक्त पवित्र गंगा जल लेकर दिल्ली के साथ ही दिल्ली होते हुए हरियाणा व राजस्थान को जाते हैं।

    जिनके रास्ते में शुद्धता बनी रहे उसके लिए यह प्रमाणीकरण अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत दुकानों में बिकने वाले खाद्य उत्पादों के साथ रसोईघर में रखे सामानों की जांच की जा रही है।

    शुद्धता मिलने पर ही यह स्टीकर लगाया जा रहा है। जो सनातनी प्रमाण है। उन्होंने बताया कि यह अभियान पूरे जुलाई माह तक चलेगा और उम्मीद है कि इस दौरान करीब पांच हजार दुकानों का निरीक्षण कर उन्हें यह प्रमाण दिया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner