आइए जानते हैं Expressway, नेशनल Highway और स्टेट हाइवे का फर्क?
नेशनल हाइवे (Nation Highway) राजमार्ग (State Highway) हाईवे (Highway) देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वहीं पिछले कुछ सालों से अब एक्सप्रेसवे (Expressway) और एलिवेटेड रोड (Elevated Road) शब्द भी लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है।

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। नेशनल हाइवे (Nation Highway), राजमार्ग (State Highway), हाईवे (Highway) देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वहीं, पिछले कुछ सालों से अब एक्सप्रेसवे (Expressway) और एलिवेटेड रोड (Elevated Road) शब्द भी लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है।
इन मार्गों को पर वाहन बिल्कुल तेज रफ्तार में दौड़ते हैं। यह मार्ग शहर, राज्य, देश के लिए जरूरी होते हैं, जिनसे गांव, शहर, राजधानी के बीच की कनेक्टविटी सरल हो जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राष्ट्रीय राजमार्ग, हाईवे, एक्सप्रेसवे और एलिवेटेड रोड में क्या होते हैं और उनमें क्या अंतर होता है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
भारत का सड़क नेटवर्क दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क है। यह सभी प्रमुख और छोटे शहरों, कस्बों, गांवों को जोड़ता है। भारतीय सड़क नेटवर्क में एक्सप्रेसवे, राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग और अन्य प्रमुख जिले और ग्रामीण सड़कें शामिल हैं।
नेशल हाईवे (What is National Highway)
जो हाईवे या सड़क एक राज्य से दूसरे राज्य को जोड़ते हैं, वो नेशनल हाईवे कहलाते हैं। इनके माइलस्टोन पर पीले रंग की पट्टी लगी होती है। राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क भारत के हर प्रमुख शहर को जोड़ती है। चाहे बंदरगाह, राज्यों की राजधानी हो। भारत का सबसे लंबा राजमार्ग NH-44 है।
इसमें दो, चार या अधिक लेन होते हैं जो तारकोल, कोयला और कुछ सीमेंट कंक्रीट द्वारा निर्मित किए जाते हैं। इसे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा बनाया जाता है। भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग की संख्या 200 से अधिक है। साथ इनकी लंबाई लगभग 70 हजार 548 किलोमीटर है।
हाईवे (What is Highway)
यह लंबी दूरी की सड़कें होती हैं। यह दो राष्ट्रीय और राज्य के प्राधिकरण में बंटी होती हैं। कई बार हाईवे शहरों के बीच से या उसके बगल से बाईपास की तरह गुजरते हैं। हाईवे की पहुंच गांवों तक भी होती है।
राज्य हाईवे (What is State Highway)
जो सड़क राज्य के एक जिले को दूसरे जिले से जोड़े उसे राज्य हाईवे कहते हैं। इनके माइलस्टोन पर हरे रंग की पट्टी होती है। यह अधिकतर दो लेन में होते हैं। इन्हें प्रदेश सरकारें समय-समय पर बनवाती रहती हैं।
एक्सप्रेसवे (What is Expressway)
एक्सप्रेसवे उन सड़कों को कहा जाता है, जो 6 लेन से 8 लेन की होती हैं। यह हाई स्पीड के लिए बनाई जाती हैं। एक्सप्रेस-वे आधुनिक सुविधाओं से युक्त होते हैं, जिनमें एक्सेस रैंप, ग्रेड सेपरेशन, लेन डिवाइडर और एलिवेटेड सेक्शन जैसी आधुनिक सुविधाएं होती हैं। इनमें प्रवेश और निकास छोटी सड़कों के द्वारा नियंत्रित किया जाता है।
एक्सप्रेसवे में सड़कें सीधी और सपाट होती हैं। एक्सप्रेसवे तक पहुंचने के रास्ते सीमित होते हैं। यानी कुछ निर्धारित जगहों से ही वाहन एक्सप्रेस-वे पर पहुंचते हैं। इससे कोई दूसरी सड़क न तो जुड़ती है और न ही होकर गुजरती है।
एलिवेटेड रोड क्या होते हैं? (What is Elevated Road)
एलिवेटेड रोड का निर्माण उन जगहों पर होता है, जहां ट्रैफिक ज्यादा रहता है। एलिवेटड रोड तकनीकी रूप से एक पुल की तरह होता है। इनके निर्माण उन इलाकों में निर्माण को प्राथमिकता दी जाती है, जहां घनी आबादी रहती है और जमीन का अधिग्रहण मुश्किल हो जाता है। इसके अतिरिक्त नजदीकी इलाकों को भी एलिवेटड रोड के सहारे जोड़ा जा सकता है।
कुछ अन्य जानकारियां
भारत में एक्सप्रेसवे की संख्या 25 से ज्यादा है। यूपी देश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे के मामले पहले स्थान पर हैं। यहां कुल 13 एक्सप्रेसवे हैं। इनमें 6 उपयोग में हैं बाकी पर काम चल रहा है।
भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra-Lucknow Expressway) है। इसकी लंबाई 302 किलोमीटर है, लेकिन गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) का निर्माण होने के बाद यह देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे (Longest Expressway in Inida) होगा। इसकी लंबाई 594 किलोमीटर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।