Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Water Crisis: दिल्ली के इन इलाकों में ये दो दिन नहीं आएगा पानी, जल बोर्ड ने बताई वजह

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 10:57 PM (IST)

    Water Crisis News दिल्ली जल बोर्ड के भूमिगत जलाशय की सफाई और रखरखाव कार्य के कारण दिल्ली के कई क्षेत्रों में 21 और 22 फरवरी को जल आपूर्ति बाधित रहेगी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Water Crisis in delhi: शुक्रवार व शनिवार को बाधित रहेगी जल आपूर्ति। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली जल बोर्ड के भूमिगत जलाशय की सफाई और रखरखाव कार्य के कारण दिल्ली के कई क्षेत्रों में 21 और 22 फरवरी को जल आपूर्ति बाधित रहेगी।

    जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के अनुसार 21 फरवरी को हेमकुंठ कालोनी, के-40 सीआर पार्क, वसंत लोक क्षेत्र एफ ब्लाक, एलआईजी डीडीए फ्लैट कालकाजी, जंगपुरा, लाजपतनगर, भोगल, डीडीए फ्लैट शिवम एन्क्लेव।

    इन क्षेत्रों में प्रभावित रहेगी जल की आपूर्ति

    इसके अलावा मयूर विहार फेज टू का पॉकेट एक, दो और तीन, एजे ब्लॉक शालीमार बाग बीपीएस, ए3 ग्रीन अपार्टमेंट पश्चिम विहार, बीजी-6 महालक्ष्मी अपार्टमेंट, जनता फ्लैट पश्चिम विहार, 360 (एलआइजी) मादीपुर, ईएसआइ ओखला फेज एक, मदनपुर खादर गांव, सी-3 ए ब्लॉक जनकपुरी, डीजी-तीन विकासपुरी में जल आपूर्ति बाधित रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 फरवरी को जंगपुरा, लाजपत नगर, भोगल, ब्लाक-6 कालकाजी, कैलाश कुंज, नेहरू अपार्टमेंट, अरबवदो मार्केट, गीता कॉलोनी, जनता फ्लैट मयूर विहार फेज तीन, मयूर विहार फेज दो का पाकेट ए, बी, सी एवं डी, बीबी ब्लॉक बीपीएस ईस्ट शालीमार बाग, ए2/एलआईजी एकता अपार्टमेंट पश्चिम विहार, मादीपुर।

    लोगों से की गई ये खास अपील

    पॉकेट-11 डीडीए फ्लैट जसोला विहार, सी-5 डी ब्लॉक जनकपुरी, ईएससी-ई-ब्लॉक विकासपुरी, ए-2 ब्लॉक जनकपुरी में पानी की आपूर्ति नहीं होगी। प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करने की सलाह दी गई है।

    यह भी पढ़ें: Delhi Water Crisis: दिल्ली के इन इलाकों में अगले हफ्ते नहीं आएगा पानी, जल बोर्ड ने बताई वजह

    यह भी पढ़ें: Traffic Advisory: दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, लाल किला समेत इन जगहों पर जाने से पहले चेक कर लें रूट