Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Water Crisis: दिल्ली के इन इलाकों में अगले हफ्ते नहीं आएगा पानी, जल बोर्ड ने बताई वजह

    Updated: Fri, 14 Feb 2025 05:48 PM (IST)

    दिल्ली जल बोर्ड का कहना है कि इंटर कनेक्शन कार्य के कारण 20 फरवरी की शाम और 21 फरवरी की सुबह बुराड़ी संतनगर बादली लिबासपुर सिरसपुर अलीपुर नरेला क्षेत् ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली में अगले हफ्ते इन इलाकों में नहीं आएगा पानी।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। पल्ला एमबीआर में इंटर कनेक्शन कार्य के कारण 20 फरवरी शाम से लेकर अगले दिन सुबह तक बाहरी दिल्ली के बड़े क्षेत्र में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।

    दिल्ली जल बोर्ड का कहना है कि इंटर कनेक्शन कार्य के कारण 20 फरवरी की शाम और 21 फरवरी की सुबह बुराड़ी, संतनगर, बादली, लिबासपुर, सिरसपुर, अलीपुर, नरेला क्षेत्र के गांवों व कालोनियों, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, नरेला औद्योगिक क्षेत्र के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति उपलब्ध नहीं होगी या कम दबाव पर उपलब्ध होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन क्षेत्रों में प्रभावित रहेगी पानी की आपूर्ति

    बख्तावरपुर, झंगोला, तिगीपुर, कुशक नंबर-111, मोहम्मदपुर, रमजानपुर, सिंघु, पल्ला, ताजपुर, अकबरपुर माजरा, अलीपुर, जिंदपुर, बकौली, खामपुर, बुधपुर, हमीदपुर गांव, होलंबी कलां, होलंबी खुर्द, खेड़ा कलां, खेड़ा खुर्द, मामूरपुर, पाना उद्यान, पाना पापोसियन नरेला, नरेला की कालोनियां, नरेला की नियमित कालोनियां, द्वितीय क्लस्टर नरेला, डीडीए क्षेत्र नरेला औद्योगिक क्षेत्र (डीएसआईडीसी) नरेला और मेट्रो विहार चरण-1 और 11 होलंबी कलां गांवों के पास, नंगली पूना गांव, कादीपुर गांव, मुखमेलपुर गांव, इब्राहिमपुर गांव, संत नगर, बुराड़ी के अलावा संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, समयपुर गांव, बादली गांव, लिबासपुर और सिरसपुर गांव आदि क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

    पहले से पानी का भंडारण करने की सलाह

    जल बोर्ड ने इन क्षेत्रों के लोगों को सलाह दी है कि वे अपने उपयोग के लिए पर्याप्त पानी का भंडारण कर लें। यह भी बताया कि लोगाें की मांग पर पानी का टैंकर उपलब्ध कराया जाएगा।

    समस्या है तो इन नंबर पर करें संपर्क

    • 1916,23527679, 23538495, 23634469, 1800117118 (कंट्रोल रूम)
    • 011-27700231 (होलंबी कलां)
    • 011-27681578, 71218676 (केवल पार्क)
    • 011-27619244,27677609 (बुराड़ी)

    यह भी पढ़ेंः CBSE बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए दिल्ली मेट्रो ने की बड़ी घोषणा, 3 लाख से ज्यादा छात्रों को मिलेगी मदद