Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के कई इलाकों में आज से दो दिन तक बाधित रहेगी जल आपूर्ति, हजारों लोगों पर पड़ेगा असर

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Sun, 25 Apr 2021 07:49 AM (IST)

    । दिल्ली जल बोर्ड का कहना है कि वजीराबाद तालाब का सामान्य जल स्तर 674.5 फीट होना चाहिए जबकि यह नीचे गिरकर 668 फीट पर पहुंच गया है। वहीं हरियाणा द्वारा यमुना में कम मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है।

    Hero Image
    वजीराबाद व चंद्रावल जल शोधन संयंत्र से जल आपूर्ति करने में दिक्कत हो रही है।

    नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। वजीराबाद तालाब का जल स्तर कम होने तथा हरियाणा से यमुना में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं छोड़े जाने से दिल्ली के कई इलाके में अगले दो दिनों तक जल आपूर्ति बाधित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड का कहना है कि वजीराबाद तालाब का सामान्य जल स्तर 674.5 फीट होना चाहिए, जबकि यह नीचे गिरकर 668 फीट पर पहुंच गया है। वहीं, हरियाणा द्वारा यमुना में कम मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है। इस कारण वजीराबाद व चंद्रावल जल शोधन संयंत्र से जल आपूर्ति करने में दिक्कत हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली जल बोर्ड का कहना है कि रविवार शाम से सोमवार शाम तक सिविल लाइंस, हिंदू राव अस्पताल व इसके आसपास के क्षेत्र, कमला नगर, शक्ति नगर व इसके आसपास के क्षेत्र, करोलबाग, पहाड़गंज, एनडीएमसी क्षेत्र, ओल्ड और न्यू राजेंद्र नगर, ईस्ट एंड वेस्ट पटेल नगर, बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी व इसके आसपास के क्षेत्र, कालकाजी, गोविंदपुरी, तुगलकाबाद, संगम विहार, अंबेडकर नगर, प्रह्लादपुर व इसके आसपास के क्षेत्र, रामलीला ग्राउंड, दिल्ली गेट, सुभाष पार्क, माडल टाउन, गुलाबी बाग, पंजाबी बाग, जहांगीरपुरी, मूलचंद, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, बुराड़ी व इसके आसपास के क्षेत्र, दिल्ली छावनी के कुछ क्षेत्र और दक्षिणी दिल्ली में जल आपूर्ति बाधित रहेगी।

    दिल्ली जल बोर्ड लोगों को पानी जमा करके रखने और किफायत से उपयोग करने की सलाह दी गई है। लोग आवश्यकता अनुसार टैंकर से पानी मंगा सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम से सोमवार शाम तक पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी और तालाब का स्तर सामान्य होने तक सुधार होगा। बताया जा रहा है कि इससे हजारों लोगों पर असर पड़ सकता है। पेयजल सामान्य होने के बाद ही लोगों को राहत मिलेगी। 

    इससे पहले पिछले महीने पूर्वी दिल्ली व उत्तर पूर्वी दिल्ली में पेयजल आपूर्ति तीन दिन तक बाधित रही। चौथे दिन पानी आना शुरू हुआ था। पूर्वी दिल्ली के विकास मार्ग पर मेन पाइपलाइन की मरम्मत के चलते लोगों को तीन दिन तक परेशानी हुई थी। यहां तक कि मार्केट में पानी के दाम भी बढ़ गए थे।

    दिल्ली में जहां हुआ था दंगा वहां मुस्लिमों ने दिया हिंदू की अर्थी को कंधा, किया अंतिम संस्कार