Delhi News: वक्फ बिल के खिलाफ मुस्लिम समुदाय का प्रदर्शन, घरों और दुकानों की लाइटें बंद कर किया विरोध
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर मुस्लिम समुदाय ने वक्फ संशोधन एक्ट के खिलाफ घरों और दुकानों की लाइट बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। रात 9 बजे से 915 ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वक्फ संशोधन एक्ट के खिलाफ अपने घरों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों की लाइट बंद कर विरोध जताया।
यह विरोध प्रदर्शन रात नौ बजे से सवा नौ बजे तक 15 मिनट तक चला। ऐतिहासिक जामा मस्जिद की लाइट भी कुछ देर के लिए बंद कर दी गई। इसी तरह पूर्वी दिल्ली की कई मस्जिदों में नमाजियों ने अंधेरे में नमाज अदा की।
वहीं, मटिया महल, चितली कबाड़, सुई वालान, चांदनी महल, पहाड़ी भोजला, बल्लीमारान, कूचा पंडित समेत पुरानी दिल्ली के अन्य मुस्लिम बहुल इलाकों में लोगों ने अपने घरों व दुकानों की लाइट बंद रखी, सड़कों पर अंधेरा पसरा रहा।
पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर, जाफराबाद, मौजपुर, मुस्तफाबाद समेत अन्य इलाकों और दक्षिणी दिल्ली के ओखला, निजामुद्दीन समेत अन्य इलाकों में इसका असर देखने को मिला। कई जगहों पर वक्फ संशोधन एक्ट के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।
यह भी पढ़ें: Delhi Fire: दिल्ली के फेमस मार्केट दिल्ली हाट में लगी भीषण आग, 12 दमकल गाड़ियों ने पाया काबू

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।