Delhi Fire: दिल्ली के फेमस मार्केट दिल्ली हाट में लगी भीषण आग, 12 दमकल गाड़ियों ने पाया काबू
दिल्ली के फेमस मार्केट दिल्ली हाट में रात 8.55 बजे भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए 12 दमकल गाड़ियां भेजी गई हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की ख ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के फेमस मार्केट दिल्ली हाट में रात 8.55 बजे भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए 12 दमकल गाड़ियां भेजी गई हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
इस बीच, दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर पोस्ट कर आग पर काबू पा लिए जाने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "दिल्ली हाट में आग पर काबू पा लिया गया है। आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकल विभाग और प्रशासन घटनास्थल पर मौजूद है। मैं दिल्ली हाट जा रहा हूं।"
दिल्ली हाट में आग को काबू कर लिया गया है
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 30, 2025
आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं
दमकल विभाग और प्रशासन घटना स्थल पर मौजूद हैं
मैं दिल्ली हाट जा रहा हूँ
बता दें कि दिल्ली हाट के स्टेज एरिया में स्थित करीब 24 टेंडर शॉप में आग लग गई है। एहतियात के तौर पर इलाके को तुरंत खाली करा दिया गया। शुरुआती आकलन के मुताबिक, आग में 24 दुकानें जलकर खाक हो गई हैं।
पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर मौजूद हैं और आग के कारणों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।