Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: एनकाउंटर के बाद वांटेड क्रिमिनल 'काला बंदर' गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस को मिली सफलता

    By Agency Edited By: Sonu Suman
    Updated: Fri, 13 Dec 2024 02:57 PM (IST)

    पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि यह ऑपरेशन बुधवार को कापसहेड़ा पुलिस स्टेशन द्वारा चलाया गया। उन्होंने कहा एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर के बाद काला बंदर को किया गिरफ्तार।

    पीटीआई, नई दिल्ली। स्नैचिंग, चोरी और अवैध हथियार रखने के कई मामलों में वांछित एक शख्स को दिल्ली पुलिस ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके के पास एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। गोलीबारी के दौरान आरोपी विपिन उर्फ ​​काला बंदर (22) के पैर में गोली लग गई और फिलहाल उसका सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि यह ऑपरेशन बुधवार को कापसहेड़ा पुलिस स्टेशन द्वारा चलाया गया। उन्होंने कहा, "एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने इलाके में विपिन के आने की जानकारी मिलने के बाद एफआईएमटी कॉलेज के पास जाल बिछाया। जैसे ही अधिकारी उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़े, आरोपी ने गिरफ्तारी का विरोध किया और भागने की कोशिश में पुलिस पर गोलीबारी की। एक गोली एक हेड कांस्टेबल की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी।"

    गोली विपिन के दाहिने पैर में लगी

    उन्होंने बताया कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक गोली विपिन के दाहिने पैर में लगी। डीसीपी ने कहा कि उसके कब्जे से तीन जिंदा कारतूस के साथ एक पिस्तौल बरामद की गई और अपराध स्थल को फोरेंसिक निरीक्षण के लिए सुरक्षित कर लिया गया। उन्होंने कहा, "विपिन कापसहेड़ा का निवासी है और नौ से अधिक आपराधिक मामलों से जुड़ा हुआ है, जिसमें स्नैचिंग, चोरी और शस्त्र अधिनियम के तहत अपराध शामिल हैं। वह वसंत कुंज पुलिस स्टेशन में दर्ज एक हाई-प्रोफाइल स्नैचिंग मामले में भी वांछित था। 

    यह भी पढ़ें- पुलिस से कैसे दो कदम आगे हैं साइबर अपराधी? समझिए किस तरह फैला है पूरा जाल; ठगी से बचने के लिए पढ़ें ये टिप्स