Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Delhi Rain: भारी बारिश के कारण MCD स्कूल की दीवार गिरी, हादसे में दो घायल

Delhi Rain Incident दिल्ली समेत एनसीआर में शुक्रवार को भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज भी बारिश होने की संभावना जताई है। इन सबके बीच दिचाओन इलाके में भारी बारिश के कारण एमसीडी स्कूल की दीवार गिरने के कारण दो लोग घायल हो गए। इससे पहले रानीखेड़ा बस डिपो के पास क्रिकेट खेल रहे बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गई।

By Agency Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Sat, 10 Aug 2024 02:06 PM (IST)
Hero Image
Delhi Rain: भारी बारिश के कारण एमसीडी स्कूल की दीवार गिरी। फाइल फोटो

 एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली के दिचाओन इलाके में भारी बारिश के कारण एक एमसीडी स्कूल की दीवार और एक उखड़े हुए पेड़ के गिरने से दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भारी बारिश के कारण एक पुराना और बड़ा नीम का पेड़ उखड़ गया।

पेड़ स्कूल की दीवार के साथ मोटरसाइकिल सवार पर गिरा

एमसीडी स्कूल (MCD School Wall collapsed)  की दीवार पर गिर गया और यह उखड़ा हुआ पेड़ स्कूल की दीवार के साथ दो मोटरसाइकिल सवारों पर गिर गया, जो बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे थे।।

घायलों की पहचान राजेश (25) और अशोक कुमार यादव (32) के रूप में हुई है और उन्हें पीसीआर द्वारा राव तुला राम मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया। घटना में दोनों मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गयीं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों घायल व्यक्तियों को अब अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

दिल्ली के कुछ हिस्सों में हुई अच्छी खासी बारिश

दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Rain) के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को बारिश हुई, जिसके कारण राष्ट्रीय राजधानी के कुछ स्थानों पर यातायात जाम और जलजमाव हो गया। आईएमडी के मुताबिक, शुक्रवार को सुबह 8.30 बजे से रात 10.30 बजे तक दिल्ली के कुछ हिस्सों जैसे पालम में अच्छी खासी बारिश हुई।

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, ISIS आतंकी गिरफ्तार; NIA ने रखा था 3 लाख का इनाम