'अबकी बार बहुत सोच समझकर वोट देना, सब कुछ बदल देंगे, मैंने पहले ही..'; भाजपा के नारे पर केजरीवाल का हमला
Arvind Kejriwal news दिल्ली में भाजपा ने अब नहीं सहेंगे बदल के रहेंगे का नारा दिया है। इस पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हमला बोला है। केजरीवाल ने कहा कि अगर भाजपा को वोट दिया तो दिल्ली की जनता के साथ मिलकर दस साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो काम किया है वो सब काम ये लोग बंद कर देंगे।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।delhi vidhan sabha chunav 2025: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को कार्यालय के बाहर 'अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे' के नाम से नया नारा दिया।
माना जा रहा है। भाजपा (delhi bjp) इसी नारे के सहारे अगले साल के शुरू में होने वाले विधानसभा चुनाव में उतरेगी। बीजेपी ने इस पोस्टर को जगह-जगह लगाए।
हमने जो काम किया है उसे ये लोग बंद कर देंगे-अरविंद केजरीवाल
अब इस पर आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने हमला बोला है। केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज बीजेपी ने नारा दिया है - बदल के रहेंगे।
जिसका डर था, वही हुआ। मैंने पहले ही कहा था कि अगर इनको वोट दे दिया तो दिल्ली की जनता के साथ मिलकर दस साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो काम किया है, वो सब काम ये लोग बंद कर देंगे।
महिलाओं का बस में फ्री सफर हो जाएगा बंद-AAP नेता
आप ने नेता ने आगे कहा कि आज इन्होंने अधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया कि वे सब कुछ बदल देंगे। यानि 24 घंटे बिजली बंद हो जाएगी, फिर लंबे लंबे पॉवर कट लगने लगेंगे, फ्री बिजली बंद हो जाएगी, हजारों रुपए महीने के बिजली बिल आने लगेंगे।
महिलाओं का फ्री बस सफर बंद हो जाएगा, सभी सरकारी स्कूल फिर से बर्बाद हो जाएंगे, सभी मोहल्ला क्लिनिक बंद कर दिए जाएंगे, सभी सरकारी अस्पतालों में मिलने वाली फ्री दवाइयां और इलाज बंद हो जाएगा। बहुत सोच समझकर वोट देना। इन्होंने अपनी मंशा साफ कर दी।
वहीं पर आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने कार्यालय के बाहर 'अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे' के नाम से नया पोस्टर लगाया। भाजपा इसी नारे के सहारे अगले साल के शुरू में होने वाले विधानसभा चुनाव में उतरेगी।
जिसके बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने अपने सरकार के काम गिनाने के साथ ही भाजपा पर हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि अगर वो लोग सत्ता में आए तो सारी सुविधाएं जो दिल्ली वालों को मिल रही वो बंद हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।