Delhi Chunav Voting: दिल्लीवासी आज चुन रहे अपनी पसंद की सरकार, डेढ़ करोड़ से ज्यादा मतदाता बनेंगे भाग्यविधाता
Delhi Chunav Voting Today दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बुधवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। विधानसभा की सभी 70 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। एक करोड़ 56 लाख से अधिक मतदाता 699 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। चुनाव आयोग ने मतदाताओं से रिकॉर्ड मतदान की अपील की है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। Delhi Vidhan Sabha Chunav Voting: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को सभी 70 सीटों पर मतदान हो रहा है। लोग उत्साह के साथ मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं।
चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं से वोट करने के अपील की है। बुधवार सुबह सात बजे से सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो चुका है जो शाम छह बजे तक चलेगा।
699 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
दिल्ली के एक करोड़ 56 लाख 14 हजार मतदाता ईवीएम का बटन दबाकर भाजपा, आम आदमी पार्टी (आप) व कांग्रेस के प्रत्याशियों सहित चुनाव में उतरे 699 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। शाम छह बजे के बाद इन उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा।
विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए तैयार तुर्कमान गेट स्थित एक स्कूल जिसे आदर्श मॉडल का रूप दिया गया है। ध्रुव कुमार
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) आर एलिस वाज ने मतदाताओं से रिकार्ड मतदान का अपील करते हुए कहा कि आरामदायक मतदान के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। ताकि मतदाताओं को किसी भी मतदान केंद्र पर कोई असुविधा न हो।
इसलिए बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान करें। आइए मतदान के रिकार्ड तोड़ें और लोकतंत्र के प्रति दिल्ली की प्रतिबद्धता दिखाएं। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर चिकित्सा किट से लैस पैरामेडिकल स्टाफ भी तैनात किए गए हैं।
हरीनगर स्थित स्कूल में गुब्बारों से सजा आर्दश मतदान केंद्र। जागरण
बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं की मदद करने के लिए वालेंटियर मौजूद रहेंगे और व्हील चेयर की व्यवस्था भी की गई है। दिव्यांग मतदाताओं के सहज मतदान के लिए सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में बनाए गए तीन मोडल मतदान केंद्र
दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में 2696 जगहों पर बने 13,766 मतदान केंद्रों में मतदान होगा। प्रत्येक मतदान केंद्र की पोलिंग पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी सहित चार कर्मचारी शामिल हैं।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में तीन मोडल मतदान केंद्र स्थल बनाए गए हैं। इस तरह कुल 210 मोडल मतदान केंद्र स्थल बनाए गए हैं। ये मोडल मतदान केंद्र पर्यावरण संरक्षण सहित कई अलग-अलग थीम पर संदेश देते नजर आएंगे।
पिंक बूथ देंगे महिला सशक्तिकरण का संदेश
प्रत्येक विधानसभा में एक पिंक मतदान केंद्र (बूथ) बनाए गए हैं। इस तरह कुल 70 पिंक बूथ बनाए गए हैं, जिसका संचालन महिला कर्मियों के हाथ में होगा है। ये पिंक बूथ महिला सशक्तिकरण का संदेश देंगे। इसके अलावा 70 दिव्यांग केंद्रित व 70 युवा केंद्रित मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
सभी मतदान केंद्रों पर लगाए गए एआई आधारित वेबकैम
पहले चुनावों में 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वेबकैम लगाए जाते थे। इस बार सभी मतदान केंद्रों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) अधारित वेबकैम लगाए गए हैं। इसके माध्यम से पहली बार सभी मतदान केंद्रों का लाइव वेबकास्ट होगा। इसके मध्यम से कंट्रोल रूम से चुनाव आयोग मतदान केंद्रों पर नजर रख सकेगा।
लाइन में कितने मतदाता क्यूएमएस एप से मिलेगी जानकारी
क्यूएमएस एप के मध्यम से मतदान केंद्रों पर लाइन में लगे मतदाताओं की जानकारी मिल सकेगी। मतदाता इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं और मतदान केंद्र पर लाइन में जब कम मतदाता हों तो उस वक्त पहुंचकर अपना मतदान कर सकते हैं। इससे समय की बचत होगी।
दो लाख 39 हजार 905 युवा पहली बार करेंगे मतदान
इस चुनाव में 18 से 19 वर्ष की उम्र के दो लाख 39 हजार 905 युवा मतदाता हैं। ये युवा पहली बार मतदान करेंगे।
दो विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर इस्तेमाल होगी बैलेट यूनिट
चुनाव में 13,766 ईवीएम इस्तेमाल होगी। 68 विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर ईवीएम में सिंगल बैलेट यूनिट इस्तेमाल होगी। सिर्फ जनकपुरी व नई दिल्ली दो विधानसभा क्षेत्र में 16 से अधिक उम्मीदवार हैं।
इस वजह से इन दोनों क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर दो बैलेट यूनिट इस्तेमाल होगी। जनकपुरी में 180 व नई दिल्ली में 123 मतदान केंद्र हैं।
इसलिए जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों की ईवीएम में 360 बैलेट यूनिट और नई दिल्ली के मतदान केंद्रों की ईवीएम में 246 बैलेट यूनिट इस्तेमाल होगी। इससे चुनाव में कुल 14,069 बैलेट यूनिट इस्तेमाल होगी।
पिंक एंड ड्राप की सुविधा
सीईओ कार्यालय ने बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान केंद्र पर लाने ले जाने के लिए पिक एंड ड्राप की व्यवस्था की है। इसके लिए पहले से आवेदन देने वाले बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को यह सुविधा मिलेगी।
कोई समस्या होने पर हेल्पलाइन पर करें फोन
चुनाव आयोग ने हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया है। यह 24 घंटे संचालित होता है। मतदान के दौरान यदि कोई समस्या हो तो इस नंबर पर फोन कर सहायता मांगी जा सकती है। सीईओ कार्यालय का कहना है कि शाम छह बजे तक मतदान केंद्र की कतार में लगने वाले मतदाताओं को अपना वोट डाल सकेंगे।
लोकसभा चुनाव के मुकाबले अधिक सशस्त्र बल तैनात
गत लोकसभा चुनाव में दिल्ली में सीआरपीएफ की 46 कंपनियां तैनात की गई थीं। इसकी तुलना में इस बार विधानसभा चुनाव में सशस्त्र पुलिस बल की 220 कंपनियां तैनात की गई हैं। ऐसे में पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार पौने पांच गुना अधिक सशस्त्र पुलिस बल के जवान तैनात किए गए हैं।
100 मीटर के दायरे में वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद
मतदान केंद्र से 100 मीटर के दायरे में वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इसके अलावा राजनीतिक दल मतदान केंद्र 200 मीटर के दायरे में अपना टेबल नहीं लगा सकते। राजनीतिक दल 200 मीटर के दायरे से बाहर ही टेबल लगा सकते हैं।
मतदान से संबंधित आंकड़े
चुनाव की तैयारियों व मतदाताओं से संबंधित डाटा
- दिल्ली विधानसभा में कुल सीटें- 70
- चुनावी मैदान में उतरे कुल उम्मीदवार- 699
- दिल्ली में कुल मतदाता- 1,56,14,000
- पुरुष मतदाता- 83,76,173
- महिला मतदाता- 72,36,560
- थर्ड जेंडर- 1267
85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाता- 1,09,368100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता- 783
- दिव्यांग मतदाता- 79,885
- सर्विस मतदाता- 12736
- एनआरआई मतदाता- 695
मतदान केंद्रों की संख्या
- मतदान केंद्र स्थल- 2696
- कुल मतदान केंद्र- 13,766
- नियमित मतदान स्थल- 13,033
- अतिरिक्त मतदान केंद्र- 733
- क्रिटिकल मतदान स्थल- 471
- क्रिटिकल मतदान केंद्र- 3139
- वेबकास्टिंग वाले मतदान केंद्र- 13,766
- चुनावी ड्यूटी में लगाए गए कर्मचारी- 1,09,955
- पोलिंग से संबंधित ड्यूटी में लगाए गए कर्मचारी- 68,733
चुनाव में तैनात होंगे सुरक्षा कर्मी
- केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल - 220 कंपनियां
- होम गार्ड के जवान- 19,000
- दिल्ली पुलिस के जवान- 35,626
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मॉडल मतदान केंद्र स्थल- तीन
- कुल मॉडल मतदान केंद्र स्थल- 210
- कुल मॉडल मतदान केंद्र- 1181
- पिंक बूथ- 70
- दिव्यांग केंद्रित बूथ- 70
- युवा केंद्रित बूथ- 70
वेबकास्टिंग के जरिये चुनाव पर नजर रखने के लिए बने कंट्रोल रूम- 12
- जिलों में बने कंट्रोल रूम- 11
- मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय में कंट्रोल रूम- एक
- फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) - 636
- स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) - 630
मतदान केंद्रों पर होगी ये सुविधाएं
- हेल्प डेस्क- यहां मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची मिल सकेगी।
- कलर कोड वाले पोलिंग स्टेशन।
- रैंप।
- बिजली।
- पेयजल- आरओ, जल बोर्ड के टैंकर की व्यवस्था।
- शौचालय।
- वेटिंग हॉल
- मतदाताओं के बैठने के लिए फर्नीचर।
- क्रेच।
- फीडिंग रूम।
- व्हील चेयर- 4,217
- तैनात वालेंटियर- 8715
- सभी मतदान केंद्रों पर मेडिकल टीम रहेगी मौजूद।
- सेल्फी प्वाइंट।
- ईवीएम की व्यवस्था।
- कुल कंट्रोल यूनिट (सीयू)- 20,692
- बैलेट यूनिट (बीयू)- 21,584
- वीवीपैट- 18,943
मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग के लिए लगे वैबकैम- करीब 28 हजार
सीईओ कार्यालय के कंट्रोल रूम में लगे 55 इंच के एलइडी टीबी- 11
जिला कंट्रोल रूम में लगे 55 इंच के एलइडी टीबी- 70
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।