Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Election: दिल्ली चुनाव में मतदान की तैयारियां पूरी, 194 करोड़ रुपये की मुफ्त की वस्तुएं जब्त

    Updated: Sat, 01 Feb 2025 08:52 AM (IST)

    दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर एलिस वाज ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर मतदान और मतगणना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चुनाव को निष्पक्ष और सुविधा जनक बनाने के लिए हर मतदान केंद्र पर पानी क्रेच और फीडिंग रूम की सुविधा होगी। आयोग ने अब तक 194 करोड़ रुपये की मुफ्त की वस्तुएं जब्त की हैं।

    Hero Image
    अब तक चुनाव में बांटने के लिए लाई गई 194 करोड़ की वस्तुएं की जा चुकी है जब्त। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली।Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान को प्रभावित करने के लिए लाई गई 194 करोड़ की वस्तुओं को अब तक जब्त किया जा चुका है। शुक्रवार को मुख्य निर्व ाचन अधिकारी आर एलिस वाज ने प्रेसवार्ता कर पांच फरवरी को होने वाले मतदान और आठ फरवरी को मतगणना की तैयारियों की जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि चुनाव को निष्पक्ष और सुविधा जनक करने के लिए तैयारियां की गई है। जहां हर मतदान केंद्र पर पानी, क्रेच और फीडिंग रूम की सुविधा होगी। तो वहीं दिव्यांग मतदाताओं के लिए रेप की सुविधा भी होगी।

    आयोग ने 194 करोड़ की वस्तुएं पकड़ी

    उन्होंने बताया कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए उपयोग होने वाली मुफ्त की वस्तुओं को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है। 175 अंतराज्यीय सीमाओं की चेकपोस्ट पर अब तक आयोग ने 194 करोड़ की वस्तुओं को जब्त किया है।

    इसमें 1.2 करोड़ की शराब, नकद और ड्रग्स जब्त हुई है। उन्होंने बताया कि इस चुनाव कुल एक लाख नौ हजार 955 कर्मचारी अपनी सेवाएं देंगे। इसमें पुलिस बल और चुनाव के कर्मी शामिल हैं। 70 प्रतिशत मतदान पर्चियों का वितरण किया जा चुका है।

    शेष पर्चियों का वितरण भी आने वाले दिनों में चुनाव से पूर्व हो जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन नागरिकों को मतदान की पर्ची न मिले वह आयोग की वेबसाइट व वोटर हेल्पलाइन 1950 पर संपर्क कर सकते हैं। सीईओ ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए 2696 मतदान स्थानों में 13766 मतदान बूथ बनाए गए हैं।

    इसमें 70 विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक केंद्र विशेष रूप से महिला कर्मचारी संचालित करेंगी। वहीं, 70 मतदान केंद्रों का प्रबंधन और संचालन पूरी तरह से दिव्यांग संभालेंगे। 70 मतदान केंद्र विशेष रूप से युवाओं की चुनावी प्रक्रिया में भागीदारी और सहभागिता को प्रोत्साहित करने के लिए स्थापित किए जाएंगे।

    हालांकि मतदान केंद्रों में मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। अधिकारियों के अनुसार मतदान की गोपनीयता बनाने के लिए यह निर्णय है और केंद्रीय चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार है।

    सी-विजिल पर 98 प्रतिशत शिकायतें पाई गई सही

    आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन की निगरानी के लिए नागरिकों को दी गई सी-विजिल एप की शक्ति का चुनाव आयोग का काफी लाभ मिल रहा है। छह हजार के करीब शिकायतें आयोग को मिली है इसमें 98 प्रतिशत शिकायतें सही पाई गई है। आयोग के अनुसार अब तक 5920 शिकायतें मिली है।

    इसमें 5216 शिकायतों को फ्लाइंग स्वक्वायड टीम (एफएसटी) द्वारा सत्यापित किया गया। शिकायतों के निवारण के लिए औसत समय 36.16 मिनट रहा। उल्लेखनीय है कि सी-विजिल एप पर आने वाली शिकायत को 100 मिनट में किया जाना चाहिए। सी-विजिल एप पर सर्वाधिक शिकायतें उत्तरी जिले में 1243 शिकायतें मिली। जबकि नई दिल्ली जिले में 971 शिकायतें मिली।

    दो विधानसभा क्षेत्रों में लगेंगी दो-दो ईवीएम

    दिल्ली में दो विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं कि जहां 23 और 16 प्रत्याशी है। इसी के चलते दो विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के दौरान दो-दो ईवीएम लगेगी। इसमें नई दिल्ली में 23 तो जनकपुरी में 16 प्रत्याशी है। एक ईवीएम में 15 प्रत्याशियों का विवरण होता है। ऐसे में दो दो ईवीएम लगाए जाएंगे। वहीं, कुल 21584 ईवीएम, 20692 कंट्रोल यूनिट और 18943 वीवीपैट होंगी।

    एआई आधारित कतार प्रबंधन प्रणाली को आयोग ने किया जारी

    सीईओ ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आर्टिफिशिय इंटेलीजेंस (एआई) आधारित कतार प्रबंधन प्रणाली को लांच किया है। इसके तहत नागरिक गूगल प्ले स्टोर से क्यूएमएस एप डाउन लोड करके या वेबपेज के जरिये मतदान केंद्र पर यह देख सकते हैं कि वहां कितने लोग कतार में है।

    आयोग के अनुसार इसको सुचारु रूप से लागू करने के लिए हमने हर मतदान केंद्र के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इन कैमरों को इस एप और वेबपेज से जोड़ा है। इसमें नागरिक अपनी विधानसभा और मतदान केंद्र की जानकारी डालकर वहां पर लगी कतार को देख सकते हैं और अपनी सुविधा अनुसार मतदान के दिन तय समय पर मतदान कर सकते हैं या मतदान की योजना बना सकते हैं।

    आयोग का कहना है कि कई लोग मतदान करने जाते हैं और फिर वहां भीड़ देखकर वापस आ जाते हैं इसलिए मतदान का प्रतिशत कम होता है। इसको देखते हुए यह एआइ का उपयोग करके चुनाव प्रक्रिया को आसान करने की कोशिश की है।

    कुल मतदाता :-15614000

    पुरुष :-8376173

    महिला :-7236560

    अन्य :-1267

    18-19 वर्ष के मतदाता

    239905

    85 वर्ष से ज्यादा के मतदाता

    109368

    100 वर्ष से ज्यादा के मतदाता

    783

    दिव्यांग मतदाता

    79885

    विदेशी मतदाता

    695

    सेवा मतदाता

    12736

    मतदान केंद्र

    13766

    मतदान स्थल

    2696

    जनशक्ति

    97955 कर्मी और 8715 स्वयंसेवक

    बल की तैनीत

    220

    होम गार्ड

    19000

    दिल्ली पुलिस कर्मी

    35626

    70 विधानसभा में 70 केंद्र महिला प्रबंधित होंगे

    70 विधानसभा में 70 मतदान केंद्र दिव्यांग प्रबंधित होंगे

    70 विधािसभा में 70 केंद्र युवा केंद्रित मतदान केंद्र होंगे

    21584 ईवीएम का उपयोग किया जाएगा

    18943 वीवीपैट का उपयोग किया जाएगा

    यह भी पढे़ं: Delhi Election: आठ विधायकों के पार्टी छोड़ने से 'आप' पर पड़ेगा असर? पत्र में बता दी इस्तीफे की सच्चाई