Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली LG से अचानक मिलने क्यों पहुंचे ये नेता? शपथ ग्रहण समारोह से पहले बीजेपी में हलचल तेज

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 18 Feb 2025 07:20 PM (IST)

    दिल्ली में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। 19 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी जिसमें मुख्यमंत्री के नाम का एलान होगा लेकिन इन सबके बीच खबर है कि बीजेपी ने शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम में बदलाव कर दिया है। विनोद तावड़े तरुण चुघ दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना से मिलने गए हैं।

    Hero Image
    भाजपा के कई नेता दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना से मिलने गए हैं। फाइल फोटो

    संवाददाता जागरण, नई दिल्ली। दिल्ली में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। 19 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी जिसमें मुख्यमंत्री के नाम का एलान होगा, लेकिन इन सबके बीच खबर है कि बीजेपी ने शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम में बदलाव कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, अब इस बीच एक खबर सामने आ रही है कि शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले अतिथियों के बारे में जानकारी देने के लिए विनोद तावड़े, तरुण चुघ, दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना से मिलने गए हैं।

    बता दें कि दिल्ली के नए सीएम का शपथ ग्रहण जहां 20 फरवरी को शाम 4.30 बजे होना था, वहीं अब यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे होना तय हुआ है। इस संबंध में बुधवार को दोपहर 3.30 बजे दिल्ली में विधायक दल की बैठक होने जा रही है।

    19 फरवरी को सभी 48 नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक

    वहीं, भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व आज एक पर्यवेक्षक नियुक्त करेगा। पर्यवेक्षक की मौजूदगी में पार्टी के सभी 48 नवनिर्वाचित विधायकों के साथ सांसदों और प्रदेश अध्यक्ष की बैठक होगी। बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा। उसके बाद विधायक दल का नेता उपराज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगा।

    शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाया जाएगा। इसके लिए रामलीला मैदान में तैयारियां शुरू हो गई हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और तरुण चुघ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत अन्य नेता तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

    मंगलवार से आमंत्रण पत्र भेजने का काम भी शुरू

    समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र भेजने का काम भी मंगलवार से शुरू हो जाएगा। समारोह में प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों, एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और सांसदों को आमंत्रित किया जा रहा है। दिल्ली चुनाव में योगदान देने वाले सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: New Chief Election Commissioner: कैसे होती है CEC नियुक्ति, तीन आयुक्तों की शुरुआत कब हुई; किसने इस पद को बनाया था ताकतवर?