Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली मेट्रो में 'Big Boss': महिलाओं ने खींचे बाल...चले थप्पड़, जमकर हुआ बवाल; VIDEO पर यूजर्स बोले- Waah क्या ड्रामा है?

    By Jagran News Edited By: Sonu Suman
    Updated: Sun, 31 Dec 2023 04:21 PM (IST)

    दिल्ली मेट्रो के आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं जो लोगों को अपनी ओर ध्यान खींच ही लेता है। कभी डांस तो कभी आपत्तिजनक हरकते करते कपल तो कभी सीट के लिए उलझते यात्री। इस तरह की हरकतों से मेट्रो की छवि भी धूमिल होती है। इन दिनों एक ओर वीडियो सामने आया है जिसमें दो महिलाएं आपस में भिड़ गई हैं।

    Hero Image
    दिल्ली मेट्रो में महिलाओं के बीच मारपीट का वीडियो वायरल।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं जो लोगों को अपनी ओर ध्यान खींच ही लेता है। कभी डांस, तो कभी आपत्तिजनक हरकते करते कपल, तो कभी सीट के लिए उलझते यात्री। इस तरह की हरकतों से मेट्रो की छवि भी धूमिल होती है। इन दिनों एक ओर वीडियो सामने आया है, जिसमें दो महिलाएं आपस में भिड़ गई हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि कोच में काफी भीड़ है। इसी बीच, दो महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होती है। इसके बाद एक महिला थप्पड़ मार देती है। इसके बाद दोनों आपस में भिड़ जाती हैं। एक महिला की कई सहेलियां होती है। वह सामने वाली महिला पर टूट पड़ती है। इतना ही नहीं, वे एक दूसरे के बाल खींचने लगती है और थप्पड़ तक चल जाता है। वहीं, आसपास मौजूद महिलाएं दोनों को अलग करने की कोशिश करती हैं, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाती है। 

    ये भी पढ़ें- नए साल में मुफ्त कोचिंग फिर शुरू करेगी दिल्ली सरकार, IAS अफसर-डॉक्टर और इंजीनियर बनने का सपना होगा पूरा

    आसपास मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे

    काफी मशक्कत के बाद यात्रियों ने सभी महिलाओं को शांत कराया। इस दौरान कई यात्री घटना का वीडियो बनाते रहे। वीडियो बनाते महिलाओं का भी वीडियो सामने आया है। घटना पर कई यूजर्स ने इसकी आलोचना भी की। बता दें, दिल्ली मेट्रो लगातार इस तरह की घटनाओं को लेकर चेतावनी जारी करती रहती है, लेकिन इसका लोगों पर कोई असर नहीं पड़ता है। वे अपना गुस्सा मेट्रो में उतारते दिखते हैं। 

    यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स

    घटना पर यूजर्स ने भी जमकर रिएक्शन दिए। एक ने लिखा- पूरे ब्रह्मांड में सबसे अधिक घटना दिल्ली मेट्रो में होती है। एक अन्य घटना की तुलना लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो बिग बॉस से करते हुए कहा, "इतना ड्रामा तो बिग बॉस में नहीं होता, जितना दिल्ली मेट्रो में होता है। अब बिग बॉस से ज्यादा ड्रामा दिल्ली मेट्रो में होता है। एक तीसरे व्यक्ति ने प्रस्ताव रखा- दिल्ली मेट्रो और मुंबई लोकल को फाइट क्लब ट्रांसपोर्ट माना जाना चाहिए।

    ये भी पढ़ें- Delhi Corona Cases: नए साल से पहले कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, दिल्ली में बीते 24 घंटे में मिले 10 नए मामले; रहें सतर्क