दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा वाहन चोर, बाइक-स्कूटी और दो मोबाइल हुए बरामद
पश्चिमी दिल्ली के हरिनगर थाना पुलिस ने मोहम्मद साहिल नामक एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल स्कूटी और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधियों के चलते उसकी गिरफ्तारी हुई। जांच में पता चला कि बरामद मोटरसाइकिल ख्याला से चोरी हुई थी और स्कूटी राजेंद्र नगर से। साहिल पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली में हरिनगर थाना पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम मोहम्मद साहिल है। इस पर छह आपराधिक मामलों में शामिल रहने का आरोप है। इसके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक चोरी की स्कूटी और दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त दराडे शरद भास्कर सात सितंबर को शाम की गश्त के दौरान, हरिनगर के स्वर्ग आश्रम रोड पर डीडीए पार्क के पास हेड कॉन्स्टेबल आनंद, कॉन्स्टेबल मनोज और कॉन्स्टेबल नरवीर की टीम ने एक मोटरसाइकिल सवार को संदिग्ध गतिविधियों में देखा। जब उसे रुकने का इशारा किया गया, तो वह भागने की कोशिश करने लगा।
वहीं, पुलिस कर्मियों ने उसे कुछ मीटर दूर पकड़ लिया। मोटरसाइकिल की जांच करने पर पता चला कि यह ख्याला से चोरी की गई थी। आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद साहिल बताया।
इसके कब्जे से दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिसकी शिकायत हरिनगर व मायापुरी से में दर्ज कराई गई थी। साथ ही इसके बताए स्थान से एक चोरी की स्कूटी भी बरामद की गई, जो राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र से चोरी की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।