Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैशलेश होंगे 5 राज्‍यों के विधानसभा चुनाव, सख्‍त हुआ चुनाव आयोग

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sun, 08 Jan 2017 03:06 PM (IST)

    चुनाव आयोग ने एक एप 'सुगम' भी जारी किया है। इस एप पर चुनाव ड्यूटी के लिए अधिग्रहण किये जाने वाले वाहनों को पूरा डाटा फीड करना होगा।

    नोएडा [जेएनएन]। चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव में आने वाले वाहनों का खर्च 'सुगम' कर दिया है। चुनाव खत्म होते ही वाहन स्वामियों के बैंक खातों में ऑनलाइन किराये का भुगतान कर दिया जाएगा। ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब कैशलेस सिस्टम को चुनाव आयोग ने लागू करने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवहन विभाग के अधिकारियों के गौतमबुद्ध नगर में विधानसभा चुनाव कराने को लेकर 1600 वाहनों की मांग की गई है। इसमें 700 भारी वाहन और 900 सवारी गाड़ियों की संख्या शामिल है। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने एक एप 'सुगम' भी जारी किया है। इस एप पर चुनाव ड्यूटी के लिए अधिग्रहण किये जाने वाले वाहनों को पूरा डाटा फीड करना होगा। अधिग्रहण के तुरंत बाद वाहन का नंबर, स्वामी का नाम, उसका मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड फीड कर जानकारी उपलब्ध करानी होगी।

    दादरी के टिकट को लेकर बढ़ी रार, हाईकमान तय करेगा अब नाम

    इसके बाद जिन वाहनों को ड्यूटी पर भेजा जाएगा, उन्हें आने जाने के डीजल व पेट्रोल की पर्ची थमा दी जाएगी। उनका किलोमीटर नोट कर रिकार्ड अपने पास रख लिया जाएगा। चुनाव संपन्न होने के बाद उनके किलोमीटर को चेक कर उनका रिपोर्ट फिर से 'सुगम' एप पर फीड कर दी जाएगी। यह रिपोर्ट जाते ही चुनाव आयोग की ओर से वाहनों के खर्च का भुगतान ऑन लाइन पेमेंट के जरिए वाहन स्वामी की ओर से उपलब्ध कराए गये बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

    पहले भुगतान की यह थी व्यवस्था

    परिवहन अधिकारियों के मुताबिक पहले चुनाव ड्यूटी में लगे वाहनों को के लिए लॉग बुक बनती थी। चुनाव संपन्न होने के बाद इस लॉग बुक के जरिए वाहन खर्च का आंकलन किया जाता था। उसके बाद रिपोर्ट तैयार चुनाव आयोग के पास भेजी जाती थी। फिर चेक या ड्रॉफ्ट के जरिए भुगतान किया जाता था। इसमें दो से छह माह तक का समय वाहन स्वामी को भुगतान में लग जाता था।

    जानिए, किस सीट पर जीत की इबादत लिखने से 32 वर्षों से दूर है कांग्रेस

    किस वाहन का कितना किराया
    वाहन किराया

    इनोवा या एसयूवी 1100 रुपया
    इंडिका या अन्य कार 350 रुपया
    बस 1200 रुपया
    मिनी बस 900 रुपया
    नोट: डीजल व पेट्रोल का खर्च इस किराये से अलग होगा।