Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Murder: सब्जी बनाने को लेकर मर्डर! दोस्तों का झगड़ा खूनी संघर्ष में बदला, कांच की बोतल से वार कर ले ली जान

    By rais rais Edited By: Sonu Suman
    Updated: Thu, 08 May 2025 06:17 PM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली के श्रीनिवासपुरी में सब्जी बनाने को लेकर दो दोस्तों में झगड़ा हो गया। गुस्से में एक ने दूसरे पर कांच की बोतल से हमला कर दिया जिससे राकेश नामक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी लालजी को गिरफ्तार कर लिया है। लालजी फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।

    Hero Image
    सब्जी बनाने के विवाद में दोस्तों के बीच झगड़ा, एक की मौत।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित श्रीनिवासपुरी में सब्जी बनाने के विवाद में दो दोस्तों को बीच झगड़ा हो गया। गुस्से में एक-दूसरे पर कांच की बोतल से हमला कर दिया। इसमें एक की मौत हो गई तो वहीं दूसरा घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला (थाना सफीपुर, गांव ईंधनी) निवासी 22 वर्षीय राकेश के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक आरोपित लालजी भी घायल हुआ है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिस्चार्ज होने के बाद उसे गिरफ्तार किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक श्रीनिवासपुरी में भवन निर्माण का काम चल रहा है। ग्राउंड फ्लोर बन चुका है। काम करने वाले कामगार रात में यहीं रहते भी हैं। चार कामगार खाना बना रहे थे, इस दौरान आपस में इनकी कहा सुनी हुई।

    झगड़े में राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया

    राकेश ने लालजी को सब्जी में नमक का ध्यान रखने को बोला। इस पर लालजी गुस्से में आ गया और दोनों में झगड़ा होने लगा। लालजी ने वहीं पड़ी कांच की बोतल से राकेश पर हमला बोल दिया। बचाव में राकेश ने भी उस पर हमला किया। झगड़े में राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी सूचना दूसरे साथियों ने पुलिस को दी।

    पुलिस ने लालजी को गिरफ्तार कर लिया

    घायल राकेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं लालजी का उपचार चल रहा है। पुलिस ने बाकी के दो साथियों के बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद आरोपित लालजी को गिरफ्तार किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- 'दो करोड़ दो नहीं तो जान से मार देंगे', दिल्ली के फर्नीचर व्यापारी में खौफ; नंदू उर्फ कपिल सांगवान गिरोह पर आरोप