'दो करोड़ दो नहीं तो जान से मार देंगे', दिल्ली के फर्नीचर व्यापारी में खौफ; नंदू उर्फ कपिल सांगवान गिरोह पर आरोप
दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एक फर्नीचर व्यापारी को जान से मारने की धमकी देकर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। आरोपी ने व्हाट्सएप कॉल पर खुद को नंदू उर्फ कपिल सांगवान बताया और पैसे न देने पर व्यापारी और उसके परिवार को निशाना बनाने की धमकी दी। व्यापारी ने नंदू उर्फ कपिल सांगवान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। नजफगढ़ इलाके में एक फर्नीचर व्यापारी को जान से मारने की धमकी देकर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। आरोपित ने वॉट्सऐप काल कर खुद को नंदू उर्फ कपिल सांगवान बताया व पैसे न देने पर व्यापारी व उनके परिवार को निशाना बनाने की धमकी दी। व्यापारी की शिकायत पर नजफगढ़ थान पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस तकनीकी जांच कर आरोपित का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
व्यापारी ने पुलिस को बताया कि वह अपने मकान के भूतल पर फर्नीचर की दुकान चलाते हैं। सोमवार दोपहर 3:01 बजे उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से वॉट्सऐप काल आया। कालर ने खुद को नंदू बताया और कहा, ‘तुम ’म’ फर्नीचर से बोल रहे हो ना, तेरी दुकान पर 25-30 गोली मरवा देंगे। हमें पता है कि तेरे परिवार के लोग कहां-कहां आते-जाते हैं। दो करोड़ रुपये नहीं दिए तो जान से मार देंगे।’
नंदू उर्फ कपिल सांगवान के खिलाफ कार्रवाई की मांग
9 मिनट की बातचीत के बाद उसी नंबर से नौ मैसेज भी आए। मैसेज में परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपित ने धमकी दी कि उसने पहले भी कई लोगों को ऐसा सबक सिखाया है। डरे हुए शिकायतकर्ता ने तुरंत नजफगढ़ थाने में शिकायत दी और नंदू उर्फ कपिल सांगवान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।