Delhi Crime: राजधानी में फिर कत्ल, दोस्त को दी दर्दनाक मौत; वारदात से दहल उठा पूरा इलाका
दक्षिणी दिल्ली के श्रीनिवासपुरी में मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने अपने दोस्त की जान ले ली। अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र में हुई इस घटना से इलाके में दहशत है। मृतक की पहचान राकेश के रूप में हुई है जिसकी उम्र 22 साल थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। साउथ ईस्ट दिल्ली के अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र के श्रीनिवासपुरी में मामूली बात पर एक युवक ने अपने दोस्त पर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है।
उधर, घटना की जानकारी लगने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
वहीं, मृतक की पहचान 22 साल के राकेश के रूप में हुई है। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हमले में आरोपी लालाजी भी घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।