Vaya Vandana Yojana: बुजुर्गों को 28 अप्रैल से मिलेगा हेल्थ कार्ड, करना होगा ये काम
दिल्ली सरकार ने वय वंदना योजना के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने का निर्णय लिया है। 28 अप्रैल को त्यागराज स्टेडियम में योजना की शुरुआत होगी और उसी दिन से पंजीकरण शुरू हो जाएगा। योजना के तहत प्रत्येक पंजीकृत वरिष्ठ नागरिक को स्वास्थ्य कार्ड मिलेगा जिसमें स्वास्थ्य रिकॉर्ड और आपातकालीन सेवाओं की जानकारी सुरक्षित रहेगी।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। वय वंदना योजना के तहत दिल्ली में रहने वाले 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। 28 अप्रैल को त्यागराज स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित कर इस योजना की शुरुआत की जाएगी। उसी दिन से पंजीकरण शुरू हो जाएगा। कार्यक्रम में कुछ बुजुर्गों को स्वास्थ्य कार्ड भी दिए जाएंगे।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने "वय वंदना योजना" के प्रभावी एवं व्यापक क्रियान्वयन तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर के निर्माण के लिए स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
"वय वंदना योजना" के तहत प्रत्येक पंजीकृत वरिष्ठ नागरिक को एक स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किया जाएगा। इस कार्ड के माध्यम से उनका पूरा स्वास्थ्य रिकॉर्ड, नियमित स्वास्थ्य जांच की जानकारी तथा आपातकालीन सेवाओं से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी सुरक्षित रहेगी।
बनाए गए 1.69 लाख आयुष्मान कार्ड
प्रत्येक जिला कार्यालय तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा चिन्हित स्थानों पर पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि 1.69 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। इनका वितरण भी शुरू हो गया है। बैठक में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह, कानून मंत्री कपिल मिश्रा, मुख्य सचिव धर्मेंद्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (1)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।