Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vaya Vandana Yojana: बुजुर्गों को 28 अप्रैल से मिलेगा हेल्थ कार्ड, करना होगा ये काम

    By Santosh Kumar Singh Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 22 Apr 2025 11:13 PM (IST)

    दिल्ली सरकार ने वय वंदना योजना के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने का निर्णय लिया है। 28 अप्रैल को त्यागराज स्टेडियम में योजना की शुरुआत होगी और उसी दिन से पंजीकरण शुरू हो जाएगा। योजना के तहत प्रत्येक पंजीकृत वरिष्ठ नागरिक को स्वास्थ्य कार्ड मिलेगा जिसमें स्वास्थ्य रिकॉर्ड और आपातकालीन सेवाओं की जानकारी सुरक्षित रहेगी।

    Hero Image
    बुजुर्गों को 28 अप्रैल से मिलेगा स्वास्थ्य कार्ड। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। वय वंदना योजना के तहत दिल्ली में रहने वाले 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। 28 अप्रैल को त्यागराज स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित कर इस योजना की शुरुआत की जाएगी। उसी दिन से पंजीकरण शुरू हो जाएगा। कार्यक्रम में कुछ बुजुर्गों को स्वास्थ्य कार्ड भी दिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने "वय वंदना योजना" के प्रभावी एवं व्यापक क्रियान्वयन तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर के निर्माण के लिए स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

    "वय वंदना योजना" के तहत प्रत्येक पंजीकृत वरिष्ठ नागरिक को एक स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किया जाएगा। इस कार्ड के माध्यम से उनका पूरा स्वास्थ्य रिकॉर्ड, नियमित स्वास्थ्य जांच की जानकारी तथा आपातकालीन सेवाओं से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी सुरक्षित रहेगी।

    बनाए गए 1.69 लाख आयुष्मान कार्ड

    प्रत्येक जिला कार्यालय तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा चिन्हित स्थानों पर पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि 1.69 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। इनका वितरण भी शुरू हो गया है। बैठक में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह, कानून मंत्री कपिल मिश्रा, मुख्य सचिव धर्मेंद्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें: Bulldozer Action: मुस्तफाबाद हादसे के बाद एक्शन मोड में निगम, अवैध रूप से बने पांच मंजिला मकान जमींदोज