Bulldozer Action: मुस्तफाबाद हादसे के बाद एक्शन मोड में निगम, पांच मंजिला मकान को किया जमींदोज
पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद में इमारत गिरने से 11 लोगों की मौत के बाद निगम ने अवैध निर्माणों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। दयालपुर में एक पांच मंजिला इमारत के ऊपरी दो मंजिलों को निगम ने गिरा दिया। यह कार्रवाई भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अवैध निर्माण के समय निगम ने कोई ध्यान नहीं दिया।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। मुस्तफाबाद में शुक्रवार रात तीन मंजिला मकान गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद निगम ने मुस्तफाबाद इलाके में कमजोर ढांचे पर बने मकानों और अवैध रूप से बने पांच से छह मंजिला मकानों की पहचान के लिए सर्वे शुरू किया।
पांच मंजिला मकान पर हथौड़ा चला
मंगलवार को दिल्ली नगर निगम की टीम ने चिह्नित पांच मंजिला मकान पर हथौड़ा चलाया। निगम ने इस मकान की ऊपरी दो मंजिलों को गिरा दिया। कार्रवाई का किसी तरह का विरोध न हो, इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
निगम ने यह कार्रवाई शक्ति विहार दयालपुर की गली नंबर-एक में की। जिस मकान पर निगम ने कार्रवाई की, वह उस मकान के नजदीक है, जहां मकान गिरने से 11 लोगों की मौत हुई थी। बिना नक्शे के बिल्डर ने करीब दो सौ गज जमीन पर पांच मंजिला मकान बना दिया था।
इस मकान में फ्लैट बना दिए गए। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब ये फ्लैट बन रहे थे, तब निगम और पुलिस ने आंखें मूंद ली थीं। हादसे के बाद उनकी नींद खुली और उन्होंने इलाके में कार्रवाई शुरू की। मंगलवार सुबह निगम की टीम कार्रवाई के लिए पांच मंजिला मकान पर पहुंची।
यह मकान बनकर तैयार था, इस पर टाइल लगाने का काम चल रहा था। फ्लैट बिक चुके थे। जिस जगह मकान गिरा, वहां से मलबा हटाने का काम अभी भी जारी है।
यह भी पढ़ें: Delhi News: कब दूर होगी बस यात्रियों की परेशानी, कहां फंसा है पेंच? सामने आई बड़ी वजह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।