Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाह ही UP पुलिसः सीमा विवाद ही सुलझाने में लगा दिए 16 घंटे, केस खाक निपटाएगी

    By Edited By:
    Updated: Thu, 28 Dec 2017 02:04 PM (IST)

    कार लूट के बाद भी कासना व दादरी पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही।

    वाह ही UP पुलिसः सीमा विवाद ही सुलझाने में लगा दिए 16 घंटे, केस खाक निपटाएगी

    नोएडा (जेएनएन)। 130 मीटर रोड पर मंगलवार रात दस बजे हुई दंपती से कार लूट के मामले में कासना-दादरी पुलिस ने लापरवाही बरती। घटनास्थल चिह्नित करने में पुलिस को 16 घंटे लग गए और बुधवार दोपहर दो बजे कार लूट की रिपोर्ट दादरी कोतवाली में दर्ज हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूछताछ के दौरान पता चला है कि कार लूट के दौरान बदमाशों ने डाक्टर की पत्नी का अपहरण कर लिया था। स्पीड ब्रेकर पर तेज रफ्तार कार से महिला नीचे कूद गई थी। पीड़ित की मोबाइल लोकेशन रामगढ़ फाटक के समीप मिली, इसी आधार पर मुकदमा दादरी में दर्ज किया गया।

    सीमा विवाद के चक्कर में कासना-दादरी पुलिस ने कार लूट के मामले को 16 घंटे तक उलझाए रखा। एसपी देहात सुनीति के आदेश पर बुधवार को मामला दर्ज हुआ। मंगलवार रात हुई घटना के बाद पुलिस ने दंपती को एक कार दी और पूरी घटना का नाट्य रूपांतरण करवाया।

    इस दौरान दंपती कैलाश अस्पताल से निकले और एच्छर चौकी क्षेत्र के हॉली पब्लिक स्कूल तक पहुंचे, इसके बाद वह रास्ता भूल गए।

    ग्रेटर नोएडा के सिग्मा फोर सेक्टर में सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. अशोक रहते हैं। उनकी पुत्रवधु प्रज्ञा कैलाश अस्पताल में भर्ती है। मंगलवार शाम डॉ. अशोक अपनी पत्नी के साथ अल्टो से पुत्रवधु को देखने के लिए कैलाश अस्पताल गए थे। वहां से वह रात दस बजे वापस निकले।

    घर वापस आते समय वह रास्ता भटक गए और 130 मीटर रोड पर पहुंच गए। वहां सूनसान क्षेत्र में तीन बदमाशो ने उनसे अल्टो लूट ली थी और फरार हो गए। कार लूट के दौरान बदमाश डा. अशोक की पत्नी का अपहरण कर ले गए थे।

    मोबाइल और पर्स फेंक कर हुए फरार

    महिला जब कार से कूदी तो उनका पर्स और मोबाइल कार में ही रह गया था। बदमाशों ने रामगढ़ फाटक के समीप महिला का पर्स और मोबाइल फेंक दिया था। घटना के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में देर रात तक छानबीन करती रही, लेकिन कुछ पता नही चला।

    पुलिसकर्मी नहीं मानते अधिकारियों का आदेश

    ग्रेटर नोएडा में तैनात इंस्पेक्टर, एसओ व चौकी इंचार्ज अधिकारियो के आदेश धुएं की तरह हवा में उड़ा देते हैं। हाल ही में हुई एसएसपी की अपराध समीक्षा बैठक के दौरान स्पष्ट किया गया था कि किसी भी लूट की घटना के दौरान पीड़ित को भटकना न पड़े।

    पीड़ित जहां पहुंचे वहां तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाए और जांच के दौरान स्थिति से स्पष्ट कराया जाए, लेकिन मंगलवार रात हुई कार लूट की घटना ने एसएसपी के आदेशों को हवा हवाई साबित कर दिया गया।

    कार लूट के बाद भी कासना व दादरी पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। यही कारण है कि रिपोर्ट मंगलवार रात के बजाय बुधवार दोपहर दर्ज की गई।

    वहीं, एसएसपी लव कुमार का कहना है कि सभी थाना प्रभारियो को पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है कि पीड़ित को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भटकना न पड़े। इसके बाद भी यदि रिपोर्ट दर्ज करने में देरी हो रही है, तो मामले की जांच कराई जाएगी।