Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Unlock 1 Phase 2: दिल्ली में आज से क्या खुला और क्या अब भी रहेगा बंद, यहां देखिए पूरी लिस्ट

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 08 Jun 2020 11:30 AM (IST)

    Unlock 1 Phase 2 Guidelines Delhi News दिल्ली-एनसीआर में मंदिर मस्जिद और गुरुद्वारे तो खुल गए हैं लेकिन गिरिजाघर नहीं खुले हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Unlock 1 Phase 2: दिल्ली में आज से क्या खुला और क्या अब भी रहेगा बंद, यहां देखिए पूरी लिस्ट

    नई दिल्ली, जेएनएन।  Unlock 1 Phase 2: अनलॉक 1.0 के तहत सोमवार को दिल्ली के साथ समूचा एनसीआर बदला-बदला नजर आया। सोमवार सुबह मंदिर खुले तो 9 बजे मॉल भी खुल गए। हालांकि, मॉल में अभी लोगों का पहुंचना शुरू नहीं हुआ है। इसके साथ ही पिछले एक सप्ताह से सील दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बॉर्डर को भी सोमवार सुबह से सील कर दिया गया है। इसके बाद यहां पर यातायात सामान्य हो गया है। ऐसे लोगों को बड़ी राहत मिली है कि दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न इलाकों में नौकरी या कारोबार करते हैं। आइये जानते हैं कि अनलॉक 1.0 के तहत सोमवार से दिल्ली में क्या खुला और क्या फिलहाल रहेगा बंद।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये चीजें खुलीं

    • रेस्तरां
    • मॉल्स
    • धार्मिक स्थल (मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा)
    • नाई की दुकानें
    • सैलून
    • ब्यूटी पॉर्लर

     इन चीजों के खुलने पर रहेगा प्रतिबंध

    • होटल
    • बैंक्वेट हॉल
    • दिल्ली मेट्रो
    • स्पा
    • जिम सेंटर
    • स्कूल
    • कॉलेज
    • कोचिंग सेंटर
    • गुरुद्वारे अभी नहीं खुलेंगे।
    • इस्कॉन मंदिर नहीं खुलेगा

    करना होगा इन नियमों का पालन

    • शारीरिक दूरी का पालन करना होगा
    • मास्क पहनना होगा।
    •  बिना मास्क वालों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
    • अमूमन गुरुद्वारों में सिर को कपड़े से ढककर जाना पड़ता है, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के चलते गुरुद्वारा में रखे कपड़े सिर पर ढकने के लिए नहीं मिलेंगे। 
    • दिल्ली के सभी गुरुद्वारों में प्रवेश करने पर ही हाथ और पैर धोने की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वह सिर पर ढकने के लिए कपड़ा अपने साथ लेकर आएं।
    • मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए आने वाले लोगों से अपील की गई है कि वह नमाज के लिए वजू घर में ही करके मस्जिद में पहुंचें। 
    • मस्जिद और मदरसे में नमाज पढ़ने के लिए आने वाले लोग शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क लगाकर नमाज पढ़ेंगे। 
    • मस्जिद में रखे कुरान और दूसरी चीजों को छूने के लिए मना किया गया है।
    • मंदिर में मूर्तियों को हाथ लगाने की मनाही है।
    • प्रसाद भी नहीं दिया जाएगा।

    दिल्ली में सिर्फ राज्य के निवासियों का ही इलाज

    दिल्ली में सोमवार से एक और बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। दिल्ली में अब यहां के निवासियों का ही इलाज हो सकेगा। दिल्ली के अस्पतालों में अब लोगों को पहचान के तौर पर वे सभी दस्तावेज मान्य होंगे जो यह प्रदर्शित करेंगे कि आप दिल्ली के निवासी हैं। इनमें मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, बैंक पास बुक, गैस कनेक्शन की पास बुक आदि शामिल हैं।

    अस्पताल में तब्दील हो सकते हैं 

    कोराना वायरस संक्रमण के मद्देनजर दिल्ली में हालात ज्यादा बिगड़े तो बैंक्वेट हॉल और होटलों को अस्पताल में तब्दील किया जा सकता है। यह एलान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया है।