Delhi में सड़क किनारे मिली लाश, टीम ने जुटाए साक्ष्य; CCTV फुटेज के आधार पर कर रही जांच
बाहरी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में रखवा दिया है। मृतक के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि मृतक वहां कैसे पहुंचा।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली में नरेला औद्योगिक क्षेत्र थाना स्थित सड़क किनारे एक शख्स का शव मिला। राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पाया कि सड़क किनारे ग्रीन बेल्ट में एक युवक का शव पड़ा है। मृतक के पास से कोई शिनाख्ती कागजात भी नहीं मिले हैं। पुलिस ने मौके पर क्राइम और एफएसएल टीम को बुलाया। टीम ने मौके से कई साक्ष्य जुटाए हैं।
इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पास के ही एक अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से यह पता लगा रही है कि मृतक यहां तक कैसे पहुंचा।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।